Doordarshan Videographer Recruitment 2023: प्रसार भारती ने वीडियोग्राफर पद पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. वे कैंडिडेट्स जो दूरदर्शन न्यूज यानी डीडी न्यूज के इन पद पर अप्लाई करने की इच्छा और योग्यता रखते हों, वे बताए गए फॉरमेट में फॉर्म भर दें. ये भी जान लें कि ये भर्तियां कांट्रैक्ट बेसिस पर हैं और चुने गए कैंडिडेट्स को नई दिल्ली में नियुक्ति मिलेगी. यानी उसे नई दिल्ली में काम करना होगा.  इन पद के बारे में जारी नोटिस में कहा गया है कि कैंडिडेट्स रोजगार समाचार में विज्ञापन प्रकाशित होने के 15 दिन के अंदर अप्लाई कर दें.


कब जारी हुआ था विज्ञापन


ये विज्ञापन वेबसाइट पर 18 अप्रैल के दिन जारी हुआ था. अगर कैंडिडेट्स को आवेदन करने में किसी प्रकार की समस्या आती है तो वे इस ईमेल एड्रेस पर जो समस्या आ रही है उसका स्क्रीनशॉट लेकर मेल कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ईमेल एड्रेस ये है – hrcell413@gmail.com. आवेदन करने के पहले एरर का स्क्रीनशॉट जरूर ले लें.


इतनी है सैलरी


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 41 पद भरे जाएंगे और चयनित होने पर कैंडिडेट्स को महीने के 40,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी. ये नियुक्ति दो साल के लिए है. नोटिस से अन्य जरूरी जानकारियां पा सकते हैं. नोटिस देखने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इन पद पर आवेदन करने के लिए मिनिमम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन 12वीं पास है. किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इसके साथ ही उनके पास सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से डिग्री या डिप्लोमा भी होना चाहिए.  उन कैंडिडेट्स को प्राथमिकता दी जाएगी जिनके पास MOJO का अनुभव है और जिन्होंने शॉर्ट फिल्म मेकिंग कोर्स अटेंड किया हुआ है.


एज लिमिट क्या है


इन पद के लिए एज लिमिट 40 साल है. तारीख की गणना नोटिस रिलीज होने की डेट से की जाएगी. इसके साथ ही वीडियोग्राफी या सिनेमेटोग्राफी की फील्ड में कम से कम पांच साल का अनुभव भी कैंडिडेट को होना चाहिए. नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें


यह भी पढ़ें: नीति आयोग लाया है छात्रों के लिए काम करने का मौका 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI