नई दिल्लीः CRPF Recruitment 2020: डायरेक्ट्रेट जनरल ऑफ सेंट्रल रिजर्व्ड पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) ने हेड कांस्टेबल के 1413 पदों पर आवेदन मांगे हैं. सीआरपीएफ हेड कांस्टेबल पद के लिये सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एप्लाई किया जा सकता है. इसके लिये वेबसाइट का पता है www.crpf.gov.inइन पदों के लिये पुरुष औऱ महिला दोनों ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जो पहले से फोर्स में अपनी सेवाएं दे रहे हों. ज्यादा जानकारी के लिये वेबसाइट चेक कर सकते हैं.

वैकेंसी विवरण –

सीआरपीएफ के हेड कांस्टेबल पद पर निकली वैकेंसीज़ का विवरण इस प्रकार है.

कुल रिक्तियों की संख्या - 1412

पुरुष उम्मीदवारों के लिये पदों की संख्या - 1331

महिला उम्मीदवारों के लिये पदों की संख्या – 81

महत्वपूर्ण तारीखें –

आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख - 7 फरवरी, 2020

आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने की तारीख - 6 मार्च, 2020

लिखित परीक्षा की तारीख - 19 अप्रैल, 2020

कैसे करें आवेदन –

सबसे पहले सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं. वहां पहुंचकर होमपेज पर, ‘रिक्रूटमेंट्स’ नाम का लिंक दिखेगा उस पर क्लिक करें. रिक्रूटमेंट्स के तहत, हेड कांस्टेबल रिक्रूटमेंट नाम का लिंक दिया होगा उस पर जायें. अगर पद का विवरण जानना चाहते हैं तो ऑफिशियल नोटीफिकेशन को ठीक से पूरा पढ़ लें. इसके बाद

‘अप्लाई’ लिंक पर क्लिक करें और आवेदन पत्र भर दें.

अपना पूरा विवरण ठीक से भरने के बाद फॉर्म जमा करें. सारी प्रकिया पूरी करने के बाद इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट भी निकाल लें.

अन्य जानकारियां –

सीआरपीएफ ग्रुप सी के हेड कांस्टेबल पदों पर चयन लिमिटेड डिपार्टमेंट कॉम्पटिटेटिव एग्जामिनेशन (एलडीसीई) के माध्यम से किया जाएगा. यह पद पहले टेम्परेरी होगा लेकिन सरकारी आदेश के अनुसार कुछ समय के बाद परमानेंट पदों में कनवर्ट हो जाएगा.

एलडीसीई परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि  किसी भी अपडेट के लिए सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट समय-समय पर देखते रहें.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI