Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMIWBPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा आंसर की जारी. यहाँ से करें चेक
morningdesk | 11 Feb 2020 02:30 PM (IST)
पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने WBPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 की आंसर की जारी कर दी है. यहाँ से कर सकते हैं चेक
प्रतीकात्मक फोटो
WBPSC Civil Service Prelims Answer Key 2020: पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने WBPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा की आंसर की घोषित कर दी है. जिन परीक्षार्थियों ने पश्चिम बंगाल पीसीएस प्री परीक्षा 2020 में शामिल हुए थे. वे पश्चिम बंगाल पीसीएस प्रीलिम्स की ऑफिशियल आंसर की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षार्थी अगर चाहें तो इसे नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से भी आंसर की कोडाउनलोड कर चेक कर सकते हैं. पश्चिम बंगाल पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आंसर की के लिए क्लिक करें WBPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 2020 का आयोजन विदित हो कि WBPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा 9 फरवरी 2020 को आयोजित की गयी थी. इस परीक्षा के लिए पश्चिम बंगाल के कई जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. इस परीक्षा में लाखों की संख्या में परीक्षार्थियों ने भाग लिया था. पश्चिम बंगाल पीसीएस प्री परीक्षा 2020 की चारों सिरीज यथा - A, B, C और D की आंसर की एक साथ 10 फरवरी 2020 को जारी की गई है. WBPSC सिविल सर्विस प्रीलिम्स परीक्षा आंसर की पर आपत्ति अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे आज ही अपने उत्तर की जाँच ऑफिशियल आंसर की से कर लें. अगर वे किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं तो वे 18 फरवरी 2020 से 7 दिनों के अन्दर अपनी आपत्ति आयोग में दर्ज कराएं. इसके बाद किसी की आपत्ति स्वीकार नहीं की जायेगी. ये आपत्ति निम्नलिखित लिंक के माध्यम से दर्ज करा सकते हैं. आपति दर्ज कराने का लिंक – I आपति दर्ज कराने का लिंक – II पश्चिम बंगाल पीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा आंसर की ऐसे करें चेक अभ्यर्थी सबसे पहले पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें. उसके बाद दायीं तरफ ANSWER KEY OF WEST BENGAL CIVIL SERVICE (EXE.) ETC. (PRELI.) EXAMINATION, 2020 पर क्लिक करें. क्लिक करते ही एक नये टैब पर आंसर की खुल जायगी. यहाँ से आप अपने उत्तर की जांच कर सकते हैं. आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें आधिकारिक अधिसूचना