CISF Recruitment 2022:  महानिदेशालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, गृह मंत्रालय ने ASI (आशुलिपिक) और हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के लिए एक भर्ती अधिसूचना जारी की है. सीआईएसएफ एएसआई, एचसी भर्ती 2022 के तहत हेड कांस्टेबलों के 418 और एएसआई के 122 पदों को भरा जाएगा. इच्छुक उम्मीदवार 26 सितंबर, 2022 से आधिकारिक वेबसाइट cisf.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. CISF भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर, 2022 है।


CISF Recruitment 2022: महत्वपूर्ण तारीखें


सीआईएसएफ ऑनलाइन आवेदन शुरू - 26 सितंबर 2022
सीआईएसएफ  आवेदन पत्र की अंतिम तारीख - 25 अक्टूबर 2022
सीआईएसएफ पीएसटी तारीख -  बाद में जारी की जाएगी.


CISF Recruitment 2022: आयु सीमा 


18 से 25 वर्ष


CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ जॉब्स 2022 के लिए चयन प्रक्रिया



  1. शारीरिक मानक परीक्षा (पीएसटी)

  2. डॉक्यूमेंटेशन

  3. ओएमआर / सीबीटी में लिखित परीक्षा

  4. स्किल टेस्ट (आशुलिपिक के लिए श्रुतलेख और प्रतिलेखन और हेड कांस्टेबल के लिए टाइपिंग टेस्ट)

  5. चिकित्सा परीक्षण


CISF Recruitment 2022: वेतनमान
 
एएसआई आशुलिपिक के लिए वेतनमान: वेतन स्तर -5 (29,200 रुपये से 92,300 रुपये) 
हेड कांस्टेबल (मंत्रिस्तरीय) के लिए: वेतन स्तर -4 (25,500 रुपये से 81,100 रुपये) 


CISF Recruitment 2022: शैक्षिक योग्यता 


उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से इंटरमीडिएट या सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर्टिफिकेट (10 + 2) परीक्षा या समकक्ष पास होना चाहिए.


CISF Recruitment 2022: आवेदन शुल्क


सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों और ओबीसी / ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी / एसटी उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है.


CISF Recruitment 2022: सीआईएसएफ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कैसे करें



  1. सीआईएसएफ की आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.in पर जाएं.

  2. लॉगिन पेज पर जाएं.

  3. "नया रजिस्ट्रेशन" बटन पर क्लिक करें.

  4. जानकारी दर्ज करें.

  5. 'घोषणा' को ध्यान से पढ़ें.

  6. 'फाइनल सबमिट' बटन पर क्लिक करें. 


ये भी पढ़ें-


इग्नू छात्रों के लिए खुशखबरी! IGNOU Student Innovation Award 2022 जीतने पर मिलेंगे 10 हजार, ऐसे करें आवेदन


Queen Elizabeth-II Education: कितनी पढ़ी-लिखी थीं क्वीन एजिलाबेथ-II, सबसे ज्यादा समय तक संभाली ब्रिटेन की कमान


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI