ITBP Recruitment:  इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) ने असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर भर्ती (ITBP AC Recruitment 2022) के लिए आवेदन की आज आखिरी तारीख है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वे जल्द से जल्द आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 9 सितंबर है. इस भर्ती (ITBP Assistant Commandant Vacancy 2022) के माध्यम से 11 पदों को भरा जाएगा.


वैकेंसी डिटेल


कुल पद -11


जानें शैक्षणिक योग्यता 


इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग विषय में बैचलर डिग्री होनी चाहिए या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ऑटोमोबाइल सब्जेक्ट के साथ बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं.


जानें आयु सीमा


आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार उम्र में छूट दी जाएगी. 


जानें सैलरी डिटेल्स 


इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 56,100 रुपये से लेकर 1,77,500 रुपये तक सैलरी के रूप में दिए जाएंगे.


जानें सिलेक्शन प्रोसेस


असिस्टेंट कमांडेट पदों पर चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को 4 चरणों से होकर गुजरना होगा. उम्मीदवार सबसे पहले पीईटी के लिए उपस्थित होंगे. उसके बाद दूसरे फेज में पीएसटी, तीसरे फेज में डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन उसके बाद लिखित परीक्षा और अंत में इंटरव्यू राउंड में भाग लेना होगा. 


जानें आवेदन फीस 


इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन फीस के रूप में 400 रुपये देने होंगे वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.


ये भी पढ़ें-


Queen Elizabeth-II Education: कितनी पढ़ी-लिखी थीं क्वीन एजिलाबेथ-II, सबसे ज्यादा समय तक संभाली ब्रिटेन की कमान


Queen Elizabeth Death: पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया दुख, याद किया मुलाकात का वो किस्सा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI