IGNOU Student Innovation Award 2022: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने विश्वविद्यालय के छात्रों से स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड 2022 के लिए आवेदन मांगे हैं. इसके लिए इग्नू ने रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. जिन छात्रों ने कुछ नया इनोवेशन किया है, वे इस अवॉर्ड के लिए अपने आवेदन जमा कर सकते हैं. निर्धारित आवेदन प्रारूप और दिशा-निर्देश कॉलेज की आधिकारिक साइट ignou.ac.in पर देखे जा सकते हैं. 


विश्वविद्यालय ने हेल्थ केयर और बायोमेडिकल डिवाइस, दिव्यांग व्यक्तियों के लिए इनोवेशन, कृषि और ग्रामीण विकास, फूड प्रोसेसिंग और पैकेजिंग, वैस्ट मैनेजमेंट एंड डिस्पॉजल आदि क्षेत्रों में नया इनोवेशन करने वाले छात्रों को अपनी प्रतिभा को उभारने के उद्देश्य से इस अवॉर्ड को शुरू किया है.


इनमें से तीन सबसे अच्छा इनोवेशन करने वाले छात्रों को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. पहले स्थान पाने वाले को 10,000 रुपये, दूसरे स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 7,000 रुपये और तीसरे स्थान पर रहने वाले छात्र को 5,000 रुपये दिए जाएंगे. आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, स्टूडेंट इनोवेशन अवार्ड स्कीम के तहत चयनित छात्रों को उनके करियर को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा और उनका मार्गदर्शन किया जाएगा. 


इस पुरस्कार समारोह के जरिए, इग्नू का उद्देश्य छात्रों की रचनात्मकता की पहचान करना और उन्हें प्रोत्साहित करना है. विश्वविद्यालय की साइट पर पुरस्कारों के बारे में संक्षेप में बताया गया है कि, भारत सरकार द्वारा आत्मानिर्भर भारत मिशन की घोषणा के मद्देनजर, इग्नू के इनोवेटर्स और उद्यमी छात्रों की पहचान करना, पहचानना और उनका समर्थन करना अधिक हमारा उद्देश्य है.


नेशनल सेंटर फॉर इनोवेशन इन डिस्टेंस एजुकेशन (एनसीआईडीई) ने 2018 में इग्नू में छात्र इनोवेशन पुरस्कार की शुरुआत की थी. तब से, हर साल विश्वविद्यालय शीर्ष तीन इनोवेटर्स को अवार्ड दिया जाता है. आवेदन ईमेल के माध्यम से nide@ignou.ac.in पर भेजे जा सकते हैं. शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को वर्चुएल माध्यम से प्रजेंटेशन देनी होगी. इसका रिजल्ट जारी घोषित होने के बाद, विजेताओं को निजी तौर पर और साथ ही इग्नू की वेबसाइट के माध्यम से सूचना दी जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Queen Elizabeth-II Education: कितनी पढ़ी-लिखी थीं क्वीन एजिलाबेथ-II, सबसे ज्यादा समय तक संभाली ब्रिटेन की कमान


Queen Elizabeth Death: पीएम मोदी ने क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर जताया दुख, याद किया मुलाकात का वो किस्सा


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI