Chandigarh Police Recruitment 2023: पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो ये वैकेंसी आपके लिए अच्छा मौका लेकर आयी है. ये भर्तियां चंडीगढ़ पुलिस ने निकाली हैं. इनके तहत असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) के पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और अप्लाई करने की लास्ट डेट है 15 जुलाई 2023. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं. चंडीगढ़ पुलिस एएसआई के ये पद टेम्परेरी हैं. ये भी जान लें कि इन पद के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


चंडीगढ़ पुलिस डिपार्टमेंट के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (एग्जीक्यूटिव) पद पर आवेदन करने के लिए आपको चंडीगढ़ पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है - chandigarhpolice.gov.in. यहां से आप आवेदन भी कर सकते हैं और डिटेल में जानकारी भी पा सकते हैं.


क्या है योग्यता


इन पद पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया हो. इसके साथ ही दोनों कैंडिडेट (महिला और पुरुष) का फिजिकली फिट होना भी जरूरी है. जनरल कैटेगरी के 18 से 25 साल के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. ओबीसी कैटेगरी के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल है और एससी कैटेगरी के लिए 18 से 30 साल है.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर सेलेक्शन का पहला चरण लिखित परीक्षा है. इसका आयोजन 20 अगस्त 2023 के दिन किया जाएगा. इसके अलावा कैंडिडेट्स को फिजिकल एफिशियेंसी टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन भी देना होगा. सभी चरण पास करने वाले का सेलेक्शन अंतिम माना जाएगा.


इतनी मिलेगी सैलरी


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 44 पद भरे जाएंगे. सेलेक्ट होने पर कैंडिडेट को महीने के 29,200 रुपये से लेकर 92,300 रुपये तक सैलरी मिलेगी.


इस लिंक से करें अप्लाई. 


यह भी पढ़ें: CUET UG 2023 की रिवाइज्ड आंसर-की जारी, यहां से करें चेक 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI