Central Bank of India Jobs 2021: बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (CBI) की तरफ से अच्छी खबर है. सेंट्रल बैंक ने सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, डाटा साइंटिस्ट और इनकम टैक्स ऑफिसर समेत 115 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. बैंक ने इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया है और आवेदन की प्रक्रिया आगामी 23 नवंबर से शुरू हो जाएगी. संबंधित स्ट्रीम में डिग्री/डिप्लोमा और अनुभव हासिल कर चुके उम्मीदवार इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन भर्ती परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


कितने पदों पर निकली हैं भर्तियां? 


स्पेशलिस्ट ऑफिसर के कुल 115 पदों के लिए यह भर्ती होनी है. इनमें सिक्योरिटी ऑफिसर, रिस्क मैनेजर, फाइनेंशियल एनालिस्ट क्रेडिट ऑफिसर, इकोनॉमिस्ट , डाटा साइंटिस्ट, टेक्निकल ऑफिसर, लॉ ऑफिसर, इनकम टैक्स ऑफिसर के पद शामिल हैं. इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं


भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें


ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 23 नवंबर 2021


आवेदन की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021


आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 17 दिसंबर 2021


एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- जनवरी 2022


भर्ती परीक्षा की तारीख- 22 जनवरी 2022


जरूरी योग्यता और उम्र सीमा 


अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. इन पदों पर संबंधित स्ट्रीम में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा कुछ पदों पर 3 साल, कुछ पदों पर 5 साल और कुछ पदों पर 10 साल का अनुभव मांगा गया है. योग्यता और उम्र सीमा के बारे में ज्यादा जानकारी आपको नोटिफिकेशन में मिल जाएगी. 


ऐसे कर सकेंगे आवेदन 


इन विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको इस भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा, जिसमें आपको आवेदन की प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी दी गई है. वेबसाइट पर दिया गया आवेदन का लिंक 23 नवंबर से एक्टिव हो जाएगा. उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन फॉर्म भर पाएंगे. 


यह भी पढ़ेंः IBPS Recruitment 2021: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के हजारों पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 23 नवंबर, जल्द भरें एप्लीकेशन फॉर्म


IBPS PO Admit Card 2021: आईबीपीएस पीओ का एडमिट कार्ड हुआ जारी, इस तरह करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI