IBPS SO Recruitment 2021: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) की तरफ से बैंकिंग में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. आईबीपीएस ने पिछले दिनों स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 1828 पदों पर भर्तियां निकाली थीं. इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 नवंबर 2021 है, ऐसे में संबंधित ट्रेड में डिग्री या डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार जल्द एप्लीकेशन फॉर्म भर दें. इन पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन प्रीलिम्स और मेन्स परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. खास बात यह है कि आईबीपीएस ने इस भर्ती की प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा की तारीखों का ऐलान भी कर दिया है. भर्ती से संबंधित जरूरी जानकारी पर एक नजर डाल लेते हैं.

वैकेंसी डिटेल आईटी ऑफिसर- 220 पदएग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर- 884 पद राजभाषा अधिकारी- 84 पद लॉ ऑफिसर- 44 पदएचआर ऑफिसर- 61 पदमार्केटिंग ऑफिसर- 535 पद 

भर्ती से संबंधित जरूरी तारीखें  ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 3 नवंबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 23 नवंबर 2021प्रीलिम्स परीक्षा की तारीख- 26 दिसंबर 2021मेंस परीक्षा की तारीख- 30 जनवरी 2022

जरूरी योग्यता और उम्र सीमानोटिफिकेशन के मुताबिक इन विभिन्न पदों पर आईटी, एग्रीकल्चर, कम्युनिकेशन, लॉ, ह्यूमन रिसोर्स और मार्केटिंग में ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन या इसके समकक्ष कोई डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. उम्र सीमा की बात करें तो उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 20 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए. रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्कजनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये है. एससी, एसटी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क 175 रुपये है. आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा किया जा सकता है. 

ऐसे करें आवेदन अगर आप स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं, तो आपको आवेदन फॉर्म भरने के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ibps.in  पर जाना होगा. यहां आपको इस भर्ती का अधिकारिक नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले आवेदन की प्रक्रिया के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें. 

यह भी पढ़ेंः CGPSC Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन ने मेडिकल स्पेशलिस्ट के सैकड़ों पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल

MP HC Recruitment 2021: एमपी हाई कोर्ट में स्टेनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI