बीबीए (BBA) या बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन 12वीं पास करने के बाद युवाओं के बीच सबसे पॉपुलर कोर्स है. बीबीए कोर्स उम्मीदवारों के लिए एक गेटवे है जो उन्हें मार्केटिंग, सेल्स, फाइनेंस, एजुकेशन जैसे विभिन्न सेक्टर्स में नौकरी के ढेरो अवसर के मौके देता है.


दरअसल इन सेक्टर्स में मैनेजेरियल ग्रेजुएट्स की डिमांड को देखते हुए कैंडिडेट्स  बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की ओर अट्रैक्ट हो रहे हैं, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए सिम्बायोसिस इंटरनेशनल डीम्ड यूनिवर्सिटी,  NMIMS मुंबई, क्राइस्ट यूनिवर्सिटी जैसे कई टॉप  कॉलेजों द्वारा ऑफर किया जाता है.


BBA कोर्स फुलटाइम या कॉरसपोंडेंस किया जा सकता है
बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए कोर्स फुलटाइम और कॉरसपोंडेंस दोनों में किया जा सकता है. बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए कोर्स को एक विशेष एरिया में स्पेशलाइजेशन की अनुमति देते हुए एक कंपनी को ऑपरेट करने की अंडरस्टैंडिंग देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.

बीबीए डिग्री उम्मीदवारों को मैनेजमेंट की फील्ड में एंट्री करने की अनुमति देती है. यह डिग्री छात्रों को विभिन्न पहलुओं को सिखाती है जो प्रभावी बिजनेस मैनेजमेंट और एंटरप्रेन्योर्स और बिजनेस मैनेजर्स के लिए जरूरी है. बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में बैचलर डिग्री  MBA जैसे कोर्सेज को करने के लिए प्लेटफॉर्म देता है. इस फील्ड में अच्छा करने के लिए, छात्रों में लीडरशीप क्वालिटी, डिसिजन मेकिंग स्किल, गुड ओरल एंड रिटन स्किल होना चाहिए.


BBA कोर्स की अवधि
मैनेजमेंट स्टडी में इंटरेस्ट रखने वालों के लिएबैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन या बीबीए एक तीन साल का प्रोफेशनल अंडरग्रेजुएट कोर्स है जो छह सेमेस्टर में बांटा गया है और इस कोर्स का बेस्ट पार्ट ये है कि इसमें ह्यूमैनिटिज, साइंस,आर्ट्स और कॉमर्स सभी स्ट्रीम के छात्र एडमिशन ले सकते हैं.कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी रेग्यूलर या डिस्टेंस लर्निंग एजुकेशन के रूप में बीबीए प्रोग्राम ऑफर कर रहे हैं.


छात्र इस कोर्स को फुल-टाइम या डिस्टेंस मोड में कर सकते हैं. डिस्टेंस मोड की तुलना में फुलटाइम कोर्स की वैल्यू ज्यादा है. बिजनेस स्टडी के पीरियड के दौरान  स्टूडेंट्स सीखते हैं कि कैसे पॉजिटिव और ऑप्टिमिस्टिक तरीके से बिजनेस प्लानिंग या बिजनेस आइडिया तैयार किया जाए.


BBA कोर्स के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
बीबीए कोर्सेज में एडमिशन के लिए, छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या स्कूल से 10+2 या समकक्ष परीक्षा पास करना जरूरी है. कुछ कॉलेज क्वालिफाइंग एग्जाम में 50% अंक हासिल करने के मानदंड पर विचार करते हैं. बीबीए कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए.


BBA में एडमिशन कैसे होता है ?
विभिन्न विश्वविद्यालय मेरिट लिस्ट के आधार पर बीबीए कोर्स में एडमिशन देते हैं. कुछ अन्य कॉलेज एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से छात्रों को बीबीए कोर्स में एडमिशन देते हैं. कई अथॉरिटीज द्वारा राष्ट्रीय, राज्य या विश्वविद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. AIMA UGAT (अंडर ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट) बीबीए, बीएचएम, बीसीए आदि कोर्सेज में एडमिशन के लिए AIMA द्वारा रेग्यूलेटेड एक नेशनल लेवल का एग्जाम है.


भारत में BBA/MBA प्रोग्राम ऑफर करने वाले टॉप कॉलेज या यूनिवर्सिटी



  1. इग्नू

  2. इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी

  3. सिक्किम मणिपाल यूनिवर्सिटी

  4. महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी

  5. ICFAI यूनिवर्सिटी

  6. Amity यूनिवर्सिटी

  7. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी

  8. भारती विद्यापीठ विश्वविद्यालय

  9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फाइनेंस


BBA के बाद नौकरी और करियर के क्या अवसर हैं?
मैनेजमेंट कोर्स का दायरा दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है. एक बार जब आप अपनी डिग्री पूरी कर लेते हैं, तो आपके पास इंडस्ट्रीयल वर्ल्ड में नौकरी के काफी चांसेस होते हैं. बीए ग्रेजुएट्स एक मैनेजमेंट ट्रेनी के तौर पर कंपनियों में सेल्स और मार्केटिंग डिपार्टमेंट में जॉब शुरू कर सकते हैं. बीबीए के बाद शुरुआत में सैलरी 15 से 20 हजार तक मिल सकती है.


डिग्री के अलावा टेलेंट और स्किल्स के आधार पर सैलरी बढ़ भी सकती है. बीबीए की डिग्री लेने के बाद एंटरप्रेन्योरशिप, फाइनेंस एंड एकाउंटिंग मैनेजमेंट, एचआर मैनेजमेंट, मार्केटिंग मैनेजमेंट, सप्लाई चेन मैनेजमेंट, टूरिज्म मैनेजमेंट के फील्ड में नौकरियों के अवसर मिल सकते हैं


BBA की डिग्री के बाद कैसे करें अपना करियर प्लान?
बीबीए करने के बाद करियर को और बेहतर बनाने के लिए कुछ शॉर्ट टर्म कोर्स करना भी जरूरी है. बीबीए करने के बाद मैनेजमेंट इनफॉर्मेशन सिस्टम और एमएस ऑफिस जैसे सर्टिफिकेट कोर्स रिज्यूमे को और अच्छा बनाएंगे. साथ ही ये कोर्स आगे आपकी स्किल्स भी बढ़ाएंगे और जॉब पाने में मदद भी करेंगे.इसके अलावा, बीबीए ग्रेजुएट्स मास कम्युनिकेशन, इवेंट मैनेजमेंट, एनीमेशन और इंग्लिश स्पीकिंग में भी शॉर्ट-टर्म डिप्लोमा कोर्स भी कर सकते हैं.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI