सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) एक अच्छा अवसर लेकर आया है. आयोग की ओर से वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि अब काफी नजदीक आ चुकी है. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, उनके पास अब ज्यादा समय नहीं बचा है. इस भर्ती के माध्यम से कुल 493 पदों को भरा जाएगा. ऐसे में यह भर्ती उन युवाओं के लिए खास मानी जा रही है, जो तकनीकी क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखते हैं और सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. बीटीएससी की ओर से जारी सूचना के अनुसार वर्क इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किए जाएंगे. उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे अंतिम दिन का इंतजार न करें, क्योंकि आखिरी समय में वेबसाइट पर तकनीकी दिक्कत आ सकती है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2026 तय की गई है. समय सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी प्रकार का आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा.

Continues below advertisement

वर्क इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को तय पात्रता शर्तों को पूरा करना जरूरी है. उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं पास होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आईटीआई का प्रमाण पत्र होना चाहिए. आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष तय की गई है. महिला उम्मीदवारों को आयु में छूट दी गई है और उनके लिए अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है.

आवेदन शुल्क

Continues below advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया में आवेदन करने के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा. आयोग की ओर से आवेदन शुल्क 100 रुपये तय किया गया है. शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन माध्यम से ही किया जाएगा. बिना आवेदन शुल्क जमा किए गए फॉर्म मान्य नहीं माने जाएंगे, इसलिए उम्मीदवार आवेदन करते समय इस बात का खास ध्यान रखें.

सिलेक्शन कैसे होगा?

वर्क इंस्पेक्टर पदों पर चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें कुल 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में वायरमैन, इलेक्ट्रीशियन, गणित और सामान्य ज्ञान जैसे विषयों से सवाल आएंगे. प्रत्येक सही उत्तर पर उम्मीदवार को 1 अंक दिया जाएगा, जबकि हर गलत उत्तर पर एक-चौथाई अंक काटे जाएंगे. यानी परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी, इसलिए उम्मीदवारों को सोच-समझकर प्रश्नों के उत्तर देने होंगे.

लिखित परीक्षा में सफल होने के लिए अलग-अलग वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक तय किए गए हैं. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे. पिछड़ा वर्ग के लिए यह सीमा 36 प्रतिशत रखी गई है. अत्यंत पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 34 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 32 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा, जिसमें उनके दस्तावेजों की जांच की जाएगी.

ऐसे करें अप्लाई

उम्मीदवार बीटीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वेबसाइट पर भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी, पात्रता, परीक्षा पैटर्न और आवेदन प्रक्रिया विस्तार से दी गई है. आवेदन करते समय उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज सही तरीके से अपलोड करने होंगे और भरी गई जानकारी को ध्यान से जांचना होगा.

यह भी पढ़ें -  JSSC Jail Warder Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका ,जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन ?


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI