JSSC Jail Warder Bharti 2025: 10वीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का मौका ,जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन ?
जेल वार्डर भर्ती के लिए उम्मीदवार 09 जनवरी 2026 से 08 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म में किसी प्रकार की गलती सुधारने के लिए 11 से 13 फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो भी खुली रहेगी. पहले यह प्रक्रिया नवंबर 2025 में शुरू होनी थी, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया जा रहा है.
JSSC जेल वार्डर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना अनिवार्य है. इसके अलावा किसी विशेष विषय या डिग्री की आवश्यकता नहीं रखी गई है, जिससे 10वीं पास युवाओं को सीधा अवसर मिलता है.
उम्मीदवारों की आयु की गणना 01 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी.आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीं अधिकतम आयु सीमा वर्ग के अनुसार तय की गई है. सामान्य वर्ग (पुरुष) उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष, अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC) के लिए 27 वर्ष और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है.
JSSC जेल वार्डर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को परीक्षा शुल्क का भुगतान करना होगा. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है, जबकि एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 50 रुपये परीक्षा शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया के दौरान किया जाएगा.
JSSC जेल वार्डर भर्ती 2025 के तहत चयनित किए गए उम्मीदवारों को सरकारी वेतनमान के अनुसार सैलरी दी जाएगी. जेल वार्डर पद पर नियुक्त अभ्यर्थियों को 19,900 रुपये से 63,200 रुपये प्रति माह तक वेतन मिलेगा. इसके अलावा नियमानुसार अन्य भत्तों का लाभ भी दिया जाएगा, जिससे कुल आय में बढ़ोतरी होगी।.
जेल वार्डर भर्ती 2025 के लिए उम्मीदवार ऑनलाइन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.jssc.jharkhand.gov.in पर जायें. वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद उम्मीदवारों को आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें. फिर निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीदवारों फॉर्म का प्रिंट आउट अपने पास रखें.