BSSC MI Recruitment 2021: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) माइंस इंस्पेक्टर (नॉन गजेटेड) के 100 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज, 22 अक्टूबर, 2021 को समाप्त कर देगा. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक अप्लाई नहीं किया है उनके पास बस आज का मौका है फौरन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन करें.इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए आयोग कुल 100 माइन्स इंस्पेक्टर के पदों पर भर्ती करेगा.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


आयु सीमा- आवेदकों की न्यूनतम आयु  21 वर्ष होनी चाहिए. वहीं पुरुष उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 37 वर्ष और महिला उम्मीदवारों के लिए 40 वर्ष है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु में छूट लागू है.


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- आवेदकों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से माइन्स और माइन्स सर्वेक्षण में डिप्लोमा होना चाहिए या किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से भूविज्ञान में डिग्री होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क


बिहार / सामान्य / बीसी / ईबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है. वहीं महिला / पीडब्ल्यूडी / एसटी / एससी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है.


माइंस इंस्पेक्टर के पदों के लिए आवेदन कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाएं

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

  • खुद को रजिस्टर करें और पद के लिए आवेदन करने के लिए लॉगिन करें

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें, जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लेकर रख लें.


सिलेक्शन प्रोसेस


आवेदकों को प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर पद के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए क्वालीफाइंग मार्क्स 40% है, OBC कैटेगरी के लिए 36.5% है, EBC कैटेगरी के लिए 34% है और  एससी / एसटी / महिला / पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 32% है.


ये भी पढ़ें


MAH CET Result 2021: BHMCT और BPlanning कोर्सेज के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2021 का परिणाम जारी, यहां करें चेक


NEET 2021 Result: नीट परिणाम 2021 में होगी देरी, फाइनल स्कोर 26 अक्टूबर के बाद जारी होने की उम्मीद


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI