NFL Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने अधिसूचना जारी कर 183 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन निकाली गई हैं. पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 अक्टूबर 2021 से शुरू हो गई है. कंपनी द्वारा 20 अक्टूबर 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन (सं.03/2021) के अनुसार जूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट ग्रेड II (प्रोडक्शन, इंस्ट्रुमेंटेशन, इलेक्ट्रिकल), लोको अटेंडेंट (ग्रेड II और ग्रेड-III), अटेंडेंट ग्रेड-I (मैकेनिकल-फिटर और इलेक्ट्रिकल) और मार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. वहीं आवेदन की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2021 तक ऑनलाइन मोड के माध्यम से होगा.
ऐसे करें आवेदननेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड के इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट nationalfertilizers.com पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. आवेदन पत्र तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर उपलब्ध कैरियर सेक्शन पर जाना होगा. इसके बाद रिक्रूटमेंट इन NFL सेक्शन में क्लिक करें. यहां पर उम्मीदवारों को ‘रिक्रूटमेंट ऑफ नॉन-एग्जीक्यूटिव्स (वर्कर्स) इन मार्केटिंग, ट्रांसपोर्टेशन एण्ड वैरियस टेक्निकल डिसीप्लीन्स-2021’ लिंक पर जाना होगा. जिसके बाद उनकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा.
वैकैंसी डिटेलजूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – 87 पदजूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – 15 पदजूनियर इंजीनियरिंग असिस्टेंट – 7 पदलोको अटेंडेंट – 4 पदलोको अटेंडेंट – 19 पदअटेंडेंट ग्रेड-I – 17 पदअटेंडेंट ग्रेड-I (इलेक्ट्रिकल) – 19 पदमार्केटिंग रिप्रेजेंटेटिव – 15 पद
यह भी पढ़ेंः WCR Recruitment 2021: वेस्ट सेंट्रल रेलवे में अप्रेंटिस के 2000 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI