भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने पंजाब सर्किल में टेक्निशियन अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्तियां निकाली है. इन पदों पर कुल 24 पदों पर भर्तियां निकाली गई है. आधिकारिक नोटफिकेशन के अनुसार आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मार्च 2022 है. कंपनी द्वारा हाल ही में 17 फरवरी 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार, अमृतसर, चंडीगढ़, फिरोजपुर, होशियारपुर, जालंधर और पटियाला में स्थित अपने बिजनेस एरिया के अंतर्गत आने वाले पंजाब विभिन्न जिलों में वैकेंसी के लिए एक साल के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं.
शैक्षणिक योग्यतापंजाब सर्किल में बीसएनएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा पास होना चाहिए. आयु सीमा साथ ही उम्मीदवारों की उम्र आवेदन की आखिरी तारीख यानि 9 मार्च 2022 को 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
कैसे होगा चयनउम्मीदवारों का चयन डिप्लोमा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की गयी मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जाएगा. उसके बाद शाॅर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और ज्वॉइनिंग के लिए बीएसएनएल द्वारा संपर्क किया जाएगा.
जानें कितना मिलेगी स्टाइपेंडबीसएनएल अप्रेंटिस भर्ती 2022 विज्ञापन के अनुसार निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम से सिलेक्टेड किए गए उम्मीदवारों को नियुक्ति के बाद 8 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड दिया जाएगा. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार को बीसएनएल के आधिकारिक वेबसाइट जाकर जुरूर चेक करें.
यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ऐसा क्या हैं, जो वर्ष और शनिवार में एक बार ही आता है?
एचएससी बोर्ड ने की इन विषयों की परीक्षा स्थगित, वजह जान आप रह जाएंगे हैरान
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI