कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने असिस्टेंट प्रबंधक / कार्यकारी के पद के लिए आवेदन निकाला है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार (Applicant) इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. अधिसूचना के अनुसार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply) करने की अंतिम तिथि (Last Date) 27 फरवरी 2022 है. आवेदन के लिए सिर्फ कुछ दिन ही बाकी है. इच्छुक उम्मीदवार जल्द से जल्द आवेदन कर लें. 


कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड भर्ती 2022 आयु सीमा
सहायक प्रबंधक के लिए: पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 35 वर्ष है, आरक्षण नियमों के अनुसार आयु में छूट लागू है.
कार्यकारी के लिए: पद के लिए आयु सीमा अधिकतम 32 वर्ष है, आयु में छूट आरक्षण नियमों के अनुसार लागू है.


कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड भर्ती 2022 पात्रता
उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में B.E./B.Tech पूरा करना चाहिए. सिग्नलिंग क्षेत्र में मेट्रो रेल परियोजना में स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग में आवेदकों के पास न्यूनतम 3 से 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए.


कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड भर्ती 2022 वेतन
अधिसूचना (Notification) के अनुसार इन पद के लिए वेतन 40,000 रुपये से 160000 रुपये मिलेगा.


कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया
अधिसूचना के मुताबिक पद के लिए चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार पर आधारित है.


कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड भर्ती  2022 ऐसे आवेदन करें
आवेदक आवेदन करने से पहले वेबसाइट (www.kochimetro.org/careers) में दिए गए निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें. आवेदन पत्र केएमआरएल वेबसाइट में लिंक का चयन करके ऑनलाइन भरा जा सकता है. सहायक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड की जानी चाहिए, ऐसा न करने पर आवेदन को अधूरा माना जाएगा. सभी सहायक दस्तावेज अपलोड किए जाने चाहिए.


आईएएस बनने के लिए धीरज ने छोड़ी लाखों की नौकरी, किस्मत ने दिया साथ और पहले ही प्रयास में मिली सफलता


​यूपीएससी की तैयारी करने वालों के लिए मिसाल हैं गरिमा अग्रवाल, पहले प्रयास में आईपीएस और दूसरे प्रयास में बनीं आईएएस


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI