महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (Maharashtra State Board of Secondary and Higher Secondary Education) ने 18 विषयों की परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं. ये परीक्षाएं 5 और 7 मार्च, 2022 की परीक्षा के लिए निर्धारित की गई थीं. नई तारीखों के मुताबिक अब ये परीक्षाएं 5 अप्रैल और 7 अप्रैल 2022 को होंगी.


दरअसल, महाराष्ट्र के जनपद अहमदनगर में 12वीं क्लास की महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा के कई सब्जेट्स (Subjects) के प्रश्न पत्रों (Question Papers) को ले जा रहे एक ट्रक में आग लग गई. जिसके कारण सभी प्रश्न पत्र जलकर खाक हो गए. अधिकारियों के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के पुणे प्रभाग के प्रश्न पत्रों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से महाराष्ट्र (Maharashtra) लाया जा रहा था. पेपर महाराष्ट्र लाने के दौरान ट्रक में आग लग गई. जिस कारण प्रश्न पत्र भी जल गए. अचानक हुई इस घटना के बाद परीक्षा एक महीने के लिए टाल दी गई हैं.


ऑफलाइन मोड में परीक्षा
जानकारी अनुसार 5 मार्च को हिंदी, जर्मन, जापानी, चीनी और फारसी भाषा की परीक्षा आयोजित होनी थी.  मराठी, गुजराती, कन्नड़, सिंधी, अरबी, मलयालम, तमिल, तेलुगु, पंजाबी, बंगाली, उर्दू, फ्रेंच, स्पेनिश और पाली की परीक्षाएं सात मार्च, 2022 को आयोजित होने वाली थी. लेकिन रास्ते में ही ट्रक में आग लग जाने के कारण अब इसे टाला जा रहा है. पहले परीक्षा 30 मार्च, 2022 को समाप्त होनी थी. लेकिन अब परीक्षा 7 अप्रैल, 2022 को समाप्त होगी. जानकारी के लिए बता दें की परीक्षाएं कोरोना वायरस के मामलों में ब्रेक लग जाने के बाद ऑफलाइन मोड में आयोजित की जा रहीं हैं.


यूपीएससी इंटरव्यू क्वेश्चन: ​शादी के बाद ऐसी कौन सी चीज है जो पति अपनी पत्नी से कभी नहीं लेता, लेकिन पत्नी शादी होते ही ले लेती है?


​आईएएस बनने के लिए धीरज ने छोड़ी लाखों की नौकरी, किस्मत ने दिया साथ और पहले ही प्रयास में मिली सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI