देश की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाला सीमा सुरक्षा बल (BSF) खेल प्रतिभाओं को स्थायी और सम्मानजनक नौकरी पाने का अवसर दे रहा है. BSF ने कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत कुल 549 पदों पर नियुक्तियों के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है.

Continues below advertisement

इस भर्ती अभियान के लिए ऑनलाइन आवेदन 27 दिसंबर 2025 से शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 जनवरी 2026 तक BSF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद किसी भी माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें केवल 10वीं पास होना जरूरी है.

पदों का वर्गीकरण कुल 549 पदों में से 277 पद पुरुष खिलाड़ियों और 272 पद महिला खिलाड़ियों के लिए निर्धारित किए गए हैं. पदों का वितरण इस तरह किया गया है कि लगभग सभी प्रमुख खेलों के प्रतिभागियों को भर्ती में भाग लेने का मौका मिले.

Continues below advertisement

कई खेलों के लिए मौकाBSF स्पोर्ट्स कोटा भर्ती में 30 से अधिक खेलों को शामिल किया गया है. इनमें एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, हॉकी, फुटबॉल, कबड्डी, वॉलीबॉल, शूटिंग, तैराकी और योग जैसे खेल शामिल हैं. इसका उद्देश्य विभिन्न खेलों की प्रतिभाओं को समान अवसर देना है.

आयु सीमा और आरक्षणइस भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष है. आयु की गणना 18 अगस्त 2025 के आधार पर की जाएगी. सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों को आयु में छूट मिलेगी. एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) को 3 वर्ष की अतिरिक्त आयु सीमा दी जाएगी.

वेतन और अन्य लाभ चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. इसके अलावा केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाले महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, परिवहन भत्ता और नई पेंशन योजना का लाभ भी मिलेगा.

चयन प्रक्रियाBSF कांस्टेबल (GD) स्पोर्ट्स कोटा भर्ती का चयन कई चरणों में होगा. सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन और खेल प्रमाण पत्रों की स्क्रूटनी. उसके बाद दस्तावेज सत्यापन जिसमें शैक्षणिक और खेल प्रमाणपत्रों की जांच होगी. फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) में ऊंचाई, वजन और सीने का माप लिया जाएगा. अंतिम चरण में खेल उपलब्धियों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जाएगी. चयन से पहले सभी उम्मीदवारों का मेडिकल फिटनेस टेस्ट अनिवार्य होगा.

आवेदन शुल्कसामान्य और ओबीसी पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 159 रुपये रखा गया है. महिला उम्मीदवार और एससी/एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

आवेदन कैसे करें


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI