Sarkari Naukri 2022 : नेशनल काउंसिल ऑफ साइंस म्यूजियम, संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले बिड़ला इंडस्ट्रियल एवं टेक्नोलॉजिकल म्युजियम (BITM) ने कई पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 जून 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 12 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इसके तहत टेक्नीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स सहित अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. इन पदों पर आवेदन करने वाले इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://bitm.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. 


जाने वैकेंसी डिटेल्स 
कुल पदों पर वैकेंसी - 12 
एजुकेशन असिस्टेंट- 2 पद
एग्जबिशन असिस्टेंट- 1 पद
टेक्निकल असिस्टेंट ए- 1 पद
टेक्नीशियन- 6 पद

सैलरी डिटेल्स 
एजुकेशन असिस्टेंट के पदों के लिए सैलरी- पे मैट्रिक्स- 29,200-92,300/- लेवल-5; बेसिक पे 29200 रुपये, कुल 44168 रुपये प्रति माह डीएससी दीघा में और बीआईटीएम कोलकाता में 51836 रुपये प्रति माह.  अन्य पदों के लिए सैलरी डिटेल्स अलग है . अधिक जानकारी के आधिकारिक नोटिफिकेशन जरूर पढ़ें. 
शैक्षिक योग्यता:
एजुकेशन असिस्टेंट के पदों के लिए फिजिक्स और केमिस्ट्री, मैथमेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस, एट्रोनॉमी, जियोलॉजी या स्टैक्टिक्स विषयों में से किसी के साथ कॉम्बिनेशन में बैचलर डिग्री होना अनिवार्य है.  उम्मीदवारों को अंग्रेजी में लिखना, पढ़ना और बोलना आना चाहिए. साथ ही लोकल लैंग्वेज भी बोलने में सक्षम को वरीयता दी जाएगी.
एग्जबिशन असिस्टेंट के पदों के लिए विजुअल आर्ट/फाइन आर्ट्स/कॉमर्सियल आर्ट्स में बैचलर डिग्री.
टेक्निकल असिस्टेंट ए के पदों के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में तीन साल का डिप्लोमा.
टेक्नीशियन के पदों के लिए 10वीं पास होने के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट होना चाहिए. साथ ही कम से कम एक साल का अनुभव भी जरूरी है.


यह भी पढ़ें-


REET Admit Card 2022: इस दिन जारी हो सकते हैं रीट परीक्षा के एडमिट कार्ड, यहां क्लिक कर जानें लेटेस्ट अपडेट


​​UPSC Result 2021: असम सहित पूर्वोत्तर के 6 उम्मीदवारों ने पाई यूपीएससी परीक्षा में सफलता


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI