Bihar BTSC ANM Recruitment 2022: बिहार सरकार ने महिलाओं के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका है. बिहार में फीमेल हेल्थ वर्कर यानी एएनएम के पदों (Bihar ANM Recruitment 2022) पर बड़ी संख्या में भर्ती निकली हैं. मेडिकल के क्षेत्र में कैरियर बनाने की इच्छा रखने वाली कैंडिडेट्स इन वैकेंसीज (BTSC ANM Bharti 2022) के लिए अप्लाई कर सकती हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 10709 पदों पर भर्तियां की जाएगी. इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आप इन दोनों वेबसाइट्स पर जा सकते हैं. pariksha.nic.in और btsc.bih.nic.in इन पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं. इसलिए अगर आप भी इच्छुक हों तो जल्द से जल्द अप्लाई कर दें. इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट 01 सितंबर 2022 है.
वैकेंसी डिटेल्स कुल पद – 10,709अनारक्षित पद - 3539इडब्लूएस पद - 868एससी पद - 2188एसटी पद - 82अति पिछड़ा वर्ग पद - 2403पिछड़ा वर्ग पद - 1191पिछड़ा वर्ग की महिला पद – 438
महत्वपूर्ण तारीखआवेदन की शुरुआती तारीख- 2 अगस्त 2022आवेदन की आखिरी तारीख- 1 सितंबर 2022
शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास के साथ एएनएम डिप्लोमा की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
आयु सीमाइन पदों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 37 वर्ष निर्धारित है. इसमें आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी.
आवेदन फीसजनरल / ओबीसी/ ईडब्लूएस - 200 रुपयेएसी/एसटी -50 रुपयेदिव्यांग / महिला- 50 रुपये
जानें सैलरी डिटेल्स उम्मीदवारों को ग्रेड पे 2400 के तहत 52100 से लेकर 20200 रुपए सैलरी दी जाएगी.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI