Jammu and Kashmir Services Selection Board Recruitment 2022: अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं, तो ये खबर आपके बेहद काम की है. जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने विभिन्न सरकारी विभागों में 772 पदों पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट jkssb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. उम्मीदवार इन पदों के लिए अंतिम तारीख 14 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.


JKSSB Recruitment 2022: ये है रिक्ति विवरण
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के द्वारा 772 पदों को भरा जाएगा.


JKSSB Recruitment 2022: आयु सीमा
अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 40 वर्ष तक होनी चाहिए.


JKSSB Recruitment 2022: ऐसे होगा चयन
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और कौशल / शारीरिक परीक्षण में प्राप्त योग्यता के आधार पर किया जाएगा.


JKSSB Recruitment 2022: इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 550 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. जबकि एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये रखा गया है.


JKSSB Recruitment 2022: इस प्रकार करें आवेदन



  • स्टेप 1: इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.jkssb.nic.in पर जाएं.

  • स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर भर्ती सम्बंधित लिंक पर क्लिक करें.

  • स्टेप 3: अब उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन करें.

  • स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र भरें.

  • स्टेप 5: अब उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

  • स्टेप 6: इसके बाद आवेदक फॉर्म जमा करें.

  • स्टेप 7: अब उम्मीदवार फॉर्म को डाउनलोड कर लें.

  • स्टेप 8: अंत में अभ्यर्थी फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें.


​​BECIL Jobs 2022: बेसिल ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 75 हजार मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन


​REET Answer Key 2022: खत्म होगा उम्मीदवारों का इंतजार! आज जारी होगी रीट परीक्षा की Answer Key


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI