सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल( CSBC)  ने बिहार पुलिस फायरमैन लिखित परीक्षा को स्थगित कर दिया है.  आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में एक नोटिस भी पब्लिश किया गया है.  बता दें कि  बिहार पुलिस फायरमैन लिखित परीक्षा 6 जून, 2021 के लिए निर्धारित की गई थी. सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल (CSBC) बिहार द्वारा  2380 पदों के लिए भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाकर नोटिस पढ़ और चेक कर सकते हैं.


नोटिस के अनुसार, CSBC बिहार फायरमैन लिखित परीक्षा 2021 की नई परीक्षा तिथि की घोषणा बोर्ड द्वारा कुछ समय बाद की जाएगी.


सेलेक्शन प्रोसेस


गौरतलब है कि उम्मीदवारों का सेलेक्शन लिखित परीक्षा और  फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट के आधार पर किया जाएगा. जो कैंडिडेट्स लिखित परीक्षा में सफल होंगे उन्हें  फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट देना होगा. फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट सूची जारी की जाएगी.


रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 2380 फायरमैन के पदों पर होगी भर्ती


इस भर्ती अभियान के जरिए 2380 फायरमैन के पदों को भरा जाएगा. इनमें 957 रिक्तियां सामान्य श्रेणी के लिए 238 वैकेंसी  EWC के लिए 378 SC के लिए, 23 ST के लिए 419SCBC के लिए व 268वैकेंसी OBC के लिए और OBC महिला वर्ग के लिए 97 रिक्तियां है कुल रिक्तियों में से 1487 पुरुष और 893 महिला उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी को शुरू हुई थी और 25 मार्च, 2021 को समाप्त हुई थी


उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि CSBC बिहार पुलिस फायरमैन लिखित 2021 की नई परीक्षा तिथि के बारे में किसी भी अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र रखें.


ये भी पढ़ें


BHU ने फंडामेंटल ऑफ सोशल डिज़ाइन में 3 महीने के Part-time सर्टिफिकेट कोर्स की घोषणा की, 17 मई से शुूरू होंगी क्लासेस


IAS Success Story: बेहद गरीबी में पले बढ़े, दो बार यूपीएससी में हुए फेल, फिर 7 साल नौकरी के बाद दोबारा तैयारी कर बने IAS


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI