BECIL Lab Assistant Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड (बेसिल) ने अकाउंटेंट और लैब असिस्टेंट समेत कई प्रकार कुल 35 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं. पात्र और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए बेसिल द्वारा तय किये गए फ़ॉर्मेट पर सही रूप से भरकर अपने आवेदन बेसिल ऑफिस में 15 जुलाई 2020 तक जमा कर सकते हैं. इसमें अकाउंटेंट, लैब असिस्टेंट, सुपरवाइजर, DEO, MTS, कैशियर और जूनियर लैब टेक्नीशियन सहित विभिन्न प्रकार के पद हैं. ये सभी पद अनुबंध के आधार पर भरें जायेंगे. 


रिक्तियों की संख्या35 पद


पदों का विवरण




  1. एडमिनिस्ट्रेटिव एग्जीक्यूटिव - 1 पद

  2. कॉर्पोरेट एग्जीक्यूटिव - 1 पद

  3. अकाउंट एग्जीक्यूटिव - 1 पद

  4. पेशेंट केयर मैनेजर- 1 पद

  5. सुपरवाइजर (इलेक्ट्रिकल) - 1 पद

  6. सुपरवाइजर (सिविल) - 1 पद

  7. सुपरवाइजर (आईटी) - 1 पद

  8. सुपरवाइजर (मैकेनिकल) - 1 पोस्ट

  9. सुपरवाइजर (बायोमेडिकल) - 1 पोस्ट

  10. रिसेप्शनिस्ट- 2 पद

  11. रेडियोग्राफर (पुरुष और महिला) - 2 पद

  12. लेखापाल- 2 पद

  13. लैब असिस्‍टेंट- 2 पद

  14. कैशियर - 2 पद

  15. Phlebotomist- 2 पद

  16. जूनियर लैब टेक्नोलॉजिस्ट- 3 पद

  17. पेशेंट केयर कोऑर्डिनेटर (पीसीसी) - 3 पद

  18. डाटा एंट्री ऑपरेटर- 2 पद

  19. ड्राइवर- 1 पद

  20. लिफ्टमैन - 2 पद

  21. एमटीएस - 3 पद


CLAT 2020: सीएलएटी परीक्षा की तिथि घोषित, 22 अगस्त को होगा एग्जाम


पात्रता मापदंड


शैक्षिक योग्यता: विभिन पदों के लिए अलग-अलग योग्यताएं तय की गई गई हैं. इसके लिए कैंडीडेट्स नोटिफिकेशन पढ़ें.  


आवेदन शुल्क :




  • जनरल / ओबीसी – रु. 500 / -

  • एससी / एसटी / पीएच- रु. 250 / -


आवेदन की फीस बैंक ड्राफ्ट के जरिए जमा करना है. बैंक ड्राफ्ट ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड के नाम नई दिल्ली में देय के नाम से होना चाहिए.


आवेदन कैसे करें?


इच्छुक कैंडिडेट्स तय किये गए फॉर्मेट पर आवेदन करें. आवेदन का फ़ॉर्मेट बेसिल्की ओफिशियाले वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तारीख 15 जुलाई 2020 है. आवेदन फॉर्म को सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक जमा किए जा सकेंगे.


ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें 


आवेदन फ़ॉर्मेट के लिए क्लिक करें 


ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI