Bank Of Maharashtra Bharti 2023: बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने कई पद पर भर्ती निकाली है. अगर बैंक में नौकरी की तलाश है तो इन रिक्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. ये पद क्रेडिट ऑफिसर के हैं और इसके अंतर्गत कुल 100 कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इनमें से क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के 50 पद हैं और क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के 50 पद हैं. इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है इसलिए वे कैंडिडेट्स जो अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. जरूरी डिटेल हम नीचे साझा कर रहे हैं.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – bankofmaharashtra.in. यहीं से आप नोटिस भी चेक कर सकते हैं यानी डिटेल भी पता कर सकते हैं.


क्या है पात्रता


इन पद पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 परसेंट मार्क्स के साथ ग्रेजुएशन किया हो. एससी, एसटी, ओबीसी और पीडब्ल्यूबीडी कैंडिडेट्स के लिए ये अंक 55 परसेंट हैं. जहां तक आयु सीमा की बात है तो क्रेडिट ऑफिसर स्केल II के लिए 25 से 32 साल तक के कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. वहीं क्रेडिट ऑफिसर स्केल III के लिए 25 से 35 साल तक के कैंडिडेट आवेदन के पात्र हैं. अन्य डिटेल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.


कितना लगेगा शुल्क


आवेदन करने के लिए यूआर, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1180 रुपये शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को शुल्क के रूप में 118 रुपये देने होंगे.


इन स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी bankofmaharashtra.in पर.

  • यहां Careers नाम की टैब दिखेगी जिस पर क्लिक करने पर Recruitment Process – Current Openings नाम की टैब दिखेगी, इस पर जाएं.

  • यहां लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा – Recruitment Of Credit Officers Scale II & III Project 2023 – 24.

  • यहां रजिस्टर करें और एप्लीकेशन भरें.

  • फॉर्म भरकर सबमिट कर दें और फीस भरने के बाद एप्लीकेशन जमा कर दें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. आवेदन करने के लिए इस लिंक पर जाएं


यह भी पढ़ें: JEE और NEET की तैयारी के दौरान मेंटल हेल्थ का रखें पूरा ध्यान


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI