Assam SLRC Recruitment 2023: असम एसएलआरसी यानी असम स्टेट लेवल रिक्रूटमेंट कमीशन ने बहुत से पद पर भर्ती निकाली है. इनके लिए नोटिस कुछ समय पहले जारी हुआ था लेकिन एप्लीकेशन लिंक एक्टिव नहीं किया गया. एप्लीकेशन शुरू होंगे कल यानी 10 नवंबर 2023 दिन शुक्रवार से. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे रजिस्ट्रेशन खुलने के बाद फॉर्म भर सकते हैं.


क्या है लास्ट डेट


आवेदन कल से शुरू होंगे और फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 29 दिसंबर 2023 है. ये भी जान लें कि इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको असम एसएलआरसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. वेबसाइट का पता है - sebaonline.org और assam.gov.in. दोनों में से किसी भी वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.


वैकेंसी डिटेल


इन भर्तियों के डिटेल की अगर बात करें तो ये बैचलर लेवल, एचएसएलसी लेवल और एचएसएसएलसी लेवल के हैं. यानी इनके लिए दसवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. कुल 12600 पद में से 5000 पद ग्रेड 4 के हैं और 7600 पद ग्रेड 3 के हैं.


एज लिमिट क्या है


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. क्लास 12 या इससे कम पढ़े कैंडिडेट ग्रेड फोर वैकेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं. वहीं क्लास 12 या इससे ज्यादा पढ़े कैंडिडेट ग्रेड थ्री भर्ती के लिए आवेदन करने के पात्र हैं.


कैसे होगा सेलेक्शन


इन पद पर सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. जैसे पहले लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके बाद स्किल टेस्ट आदि लिया जाएगा. ये पद पर निर्भर करता है. लेटेस्ट अपडेट के लिए वेबसाइट पर निगाह बनाएं रखें. 


यह भी पढ़ें: दसवीं-बारहवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास तक के लिए सरकारी नौकरी पाने का बढ़िया मौका, ऐसे होगा सेलेक्शन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI