Amdavad Municipal Corporation Exam Date announced: अमहदाबाद नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर Advt No.: 16/201920, एक्स-रे टेक्नीशियन Advt. No.: 17/201920,गायनोकोलोजिस्ट Advt No.: 14/201920, बाल चिकित्सक Advt. No.: 15/201920 के पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा तारीख घोषित कर दी है. इन सभी पदों के लिए परीक्षाएं 23 फरवरी 2020 को आयोजित की जायेगी. जिन अभ्यर्थियों ने इन पदों के लिए अपने आवेदन भेजें थे वह परीक्षा तारीख को अहमदाबाद नगर निगम की अधिकारिक साइट से भी चेक कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण निर्देश

यह परीक्षाएं विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जायेगी. एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का अनुक्रमांक, जन्म तिथि, परीक्षा की तिथि, समय और परीक्षा केंद्र का विस्तृत विवरण दिया रहा होगा. परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र पर समय से पहुंचना होगा. परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र और परीक्षा हाल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी.

परीक्षा पैटर्न:

यह परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी. इसमें लिखित परीक्षा 80 अंक की होगी. इसके सभी प्रश्न मल्टीपल चॉइस होंगें. जो अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में क्वालीफाई होंगें. उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इंटरव्यू 20 अंकों का होगा.

अमहदाबाद नगर निगम भर्ती 2020:

बता दें कि अमदाबाद नगर निगम ने मेडिकल ऑफिसर, एक्स-रे टेक्नीशियन, ग्नोकोलोजिस्ट, बाल चिकित्सक सहित विभिन्न प्रकार के पदों पर भर्ती के लिए दिसंबर 2019 में एक नोटिफिकेशन जारी करके पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये थे.  ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 दिसंबर 2019 से प्रारंभ हुई थी. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसंबर 2019 थी.  बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था.

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें 

आधिकारिक अधिसूचना 

ये भी पढ़ें-

Delhi Election Result: किसके सिर सजेगा 'ताज', सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती

Delhi Election Results LIVE UPDATES: सुबह 8 बजे से शुरू होगी वोटों की गिनती, पल-पल की अपडेट्स जानिए

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI