AIESL Recruitment 2023: एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन के पद पर बंपर भर्ती निकली हैं. ये भर्तियां एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विसेस लिमिटेड ने निकाली हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पद पर आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे अंतिम तारीख के पहले फॉर्म भर सकते हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और अप्लाई करने की लास्ट डेट 20 मार्च 2023 है. ये भी जान लें कि इन भर्तियों के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को एईआईसीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है – aiesl.in. इस वेबसाइट से आपको इन पद के बारे में डिटेल में जानकारी भी मिल जाएगी.


भरे जाएंगे इतने पद


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 371 पद भरे जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो एयरक्राफ्ट टेक्नीशियन बनने की योग्यता रखते हों, वे इनके लिए अप्लाई कर सकते हैं. इनक लिए आवेदन 20 फरवरी से हो रहे हैं.


कौन कर सकता है अप्लाई


इस बाबत जारी नोटिस में जानकारी दी गई है कि एआईईएसएल रिक्रूटमेंट 2023 के अंतर्गत निकले इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट के पास एसएससी/एनसीवीटी/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग में से कोई न कोई शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए. ये डिग्री और डिप्लोमा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से लिए गए हों, ये भी जरूरी है.


एज लिमिट क्या है


जहां तक आयु सीमा की बात है तो ये कैटेगरी के अनुसार अलग है. जनरल और एक्स-सर्विसमैन के लिए आयु सीमा 35 साल है. ओबीसी कैंडिडटे्स के लिए एज लिमिट 38 साल है और एससी/एसटी कैंडिडेट्स के लिए आयु सीमा 40 साल तय की गई है.


आवेदन शुल्क कितना है


इन पद पर अप्लाई करने के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स को 1000 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और एक्स-सर्विसमैन को शुल्क के रूप में 500 रुपये देने होंगे. अन्य किसी भी बारे में डिटेल में जानकारी हासिल करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें: SSC CGL टियर 1 के स्कोरकार्ड अब इस तारीख पर होंगे जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI