AIIMS Delhi Group B & C Recruitment 2020: ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट मेडिकल साइंसेस (AIIMS) दिल्ली ने समूह ए, बी और सी के विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडिडेट्स दिल्ली एम्स में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो वे अपने आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 19 नवंबर 2020 है.


एम्स दिल्ली में भर्ती के महत्वपूर्ण तिथियां




  • नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि- 19 अक्टूबर 2020

  • ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 21 अक्टूबर 2020

  • ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 19 नवंबर 2020


कुल रिक्तियों की संख्या – 214 पद




इन पदों पर होनी हैं भर्तियां { पदों के नाम और संख्या}




  1. वेटनरी ऑफिसर – 1 पद

  2. केमिस्ट – 2 पद

  3. क्लिनिकल सायकोलॉजिस्ट / सायकोलॉजिस्ट – 1 पद

  4. जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर – 4 पद

  5. साइंटिस्ट I – 16 पद

  6. साइंटिस्ट II – 10 पद

  7. साइंटिस्ट II - 8 पद

  8. साइंटिस्ट-II (गैस्ट्रोएंटरोलॉजी) – 2 पद

  9. सीनियर केमिस्ट – 1 पद

  10. सीनियर टेक्निकल एडिटर – 1 पद

  11. वेलफेयर ऑफिसर – 1 पद

  12. असिस्टेंट डायटीशियन – 10 पद

  13. ओप्थाल्मिक टेक्निशियन ग्रेड I – 4 पद

  14. लाइब्रेरियन ग्रेड III – 3 पद

  15. असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर – 1 पद

  16. स्टेटिस्टिक्स असिस्टेंट – 4 पद

  17. टेक्निकल असिस्टेंट (ईएनटी) – 2 पद

  18. जूनियर फिजियोथेरेपिस्ट / ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट – 33 पद

  19. टेक्निशियन (रेडियो थेरेपी) ग्रेड II – 3 पद

  20. दाता आयोजक – 1 पद

  21. फिजिकल इंस्ट्रक्टर – 2 पद

  22. स्टोर कीपर (ड्रग्स) – 2 पद

  23. प्रोग्रामर– 2 पद

  24. जूनियर इंजीनियर (ए / सी एंड रेफरी) – 2 पद

  25. टेक्निशियन (रेडियोलॉजी) – 4 पद

  26. वोकेशनल काउंसलर - 3 पद

  27. बेरिएट्रिक को-ऑर्डिनेटर – 1 पद

  28. जेनेटिक काउंसलर– 1 पद

  29. वर्क शॉप असिस्टेंट – 7 पद

  30. डेंटल टेक्निशियन ग्रेड II – 3 पद

  31. वर्कशॉप टेक्निशियन ग्रेड II – 4 पद

  32. ड्राईवर जनरल ग्रेड– 10 पद

  33. रिसेप्शनिस्ट – 13 पद

  34. मल्टी-टास्किंग स्टाफ – 10 पद

  35. जूनियर फोटोग्राफर – 5 पद

  36. डिप्टी जनरल मैनेजर (कैफेटेरिया) – 3 पद

  37. जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट – 32 पद

  38. ड्राफ्ट्समैन ग्रेड III – 1 पद

  39. टेक्निशियन (टेलीफोन) ग्रेड IV – 1 पद


जो कैंडिडेट्स उपरोक्त पदों पर आवेदन करना चाहते है वे सबसे पहले नीचे दिये लिंक पर क्लिक कर पदों के अनुरूप शैक्षिक योग्यता और आयु को चेक करें. उसके बाद एम्स दिल्ली के ऑफिशियल वेबसाइट जाकर ऑनलाइन आवेदन करें. ऑनलाइन आवेदन 19 नवंबर 2020 के पहले कर दें.  सभी पदों के लिए आवेदन शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1500 रूपये और आरक्षित वर्ग के 1200 रूपये तय किये गए हैं. दिव्यांग कटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क से पूरी छूट दी गयी है.


AIIMS Delhi Recruitment 2020 Notification


चयन प्रक्रिया : ग्रुप ए के पदों पर भर्ती के लिए आवेदकों का चयन केवल इंटरव्यू के माध्यम से और ग्रुप बी & ग्रुप सी के कैंडिडेट्स का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI