AAI Recruitment 2021: एयरपोर्ट अर्थारिटी ऑफ इंडिया (Airports Authority of India, AAI) की ओर से निकाली गई सीनियर असिस्टेंट (Sr. Assistant) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने में देरी न करें. आवेदन प्रक्रिया 31 अगस्त 2021 को बंद होनी है. आवदेन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://www.aai.aero/en पर जाना होगा. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 29 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। एएआई इस नियुक्ति प्रक्रिया NE-6 पदों पर भर्तियां करेगा.


पदों का विवरण



  • सीनियर असिस्‍टेंट ओपरेशन: 14 पद

  • सीनियर असिस्‍टेंट फाइनेंस : 6 पद

  • सीनियर असिस्‍टेंट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स: 9 पद


इतनी मिलेगी सैलरी



  • सीनियर असिस्टेंट इन ऑपरेशन्स- 36,000 से 1,10,000 रुपये

  • सीनियर असिस्टेंट इन फाइनेंस- 36,000 से 1,10,000 रुपये

  • सीनियर असिस्टेंट इन इलेक्ट्रानिक्स- 36,000 से 1,10,000 रुपये


योग्‍यता



  • सीनियर असिस्‍टेंट ओपरेशन पद के लिए LMV लाइंसेंस में ग्रेजुएशन. मैनेजमेंट में डिप्‍लोमा करने वालों को वरीयता दी जाएगी.

  • सीनियर असिस्‍टेंट फाइनेंस पद के लिए Com डिग्री हो और साथ में 3 से 6 महीने की कंप्‍यूटर ट्रेनिंग हो.

  • सीनियर असिस्‍टेंट इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स के लिए इलेक्‍ट्रोनिक्स/ टेलीकॉम्‍यूनिकेशन/ रेडियो इंजीनियरिंग में डिप्‍लोमा हो.


ऐसे करें आवेदन



  • एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट aero पर जाएं.

  • वहां दिये गए ‘AAI Recruitment 2021 for Sr. Assistant posts’ नोटिफिकेशन पर क्‍ल‍िक करें.

  • नोटिफिकेशन में दिए गए एप्‍ल‍िकेशन फॉर्म को डाउनलोड करें और अपना पूरा विवरण भरें.

  • इस भरे हुए फॉर्म को ईमेल के जरिये : dpcrhqer@aai.aero भेज दें.

  • इस फॉर्म डाक के जरिए भी भेजा जा सकता है. इसके लिए पता है: DPC Cell, Department of HRM, Regional Headquarters (Eastern Region), Kolkata.

  • नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: 


ISRO Recruitment 2021: ISRO में 10वीं पास के लिए निकली नौकरी, 63,000 तक मिलेगा वेतन, जानें कब तक करना है अप्लाई


Metro Recruitment 2021: मेट्रो में निकली नौकरियां, 1.20 लाख तक मिलेगी सैलरी, जानें कैसे करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI