इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइज़ेशन (ISRO) के इसरो लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम सेंटर (LPSC) ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. भर्ती के लिए जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक, रसोइया, फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.


8 पदों पर निकली हैं भर्तियां



  • अधिसूचना के मुताबिक कुल 8 पदों पर भर्तियां निकली हैं.

  • भारी वाहन चालक के 2 पद

  • हल्के वाहन चालक के 2 पद

  • कुक के 1 पद

  • फायरमैन के 2 पद

  • कैटरिंग अटेंडेंट के 1 पद


योग्यता और उम्र



  • भारी वाहन चालक, हल्के वाहन चालक और रसोइया के पदों के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए.

  • फायरमैन और कैटरिंग अटेंडेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए.

  • इन पदों पर आवेदन करने के अभ्यर्थियों का दसवीं पास होना आवश्यक है।

  • उम्मीदवारों के पास दसवीं पास होने के साथ पदों के हिसाब से जरूरी अनुभव भी होना आवश्यक है।

  • आवेदक योग्यता और अनुभव से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

  • नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें.


कब से कब तक और कैसे करना है आवेदन



  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 अगस्त 2021 से शुरू हो गई है और 06 सितंबर तक चलेगी.

  • आवेदन आधिकारिक वेबसाइट gov.in पर जाकर करना है.


कितनी मिलेगी सैलरी



  • व्हीकल ड्राइवर- लेवल-2, पे मैट्रिक्स- 19900- 63200 रुपये प्रति माह

  • कुक- लेवल-2, पे मैट्रिक्स- 19900- 63200 रुपये प्रति माह

  • फायरमैन- लेवल-2, पे मैट्रिक्स- 19900- 63200 रुपये प्रति माह

  • कैटरिंग अटेंडेंट- लेवल-1, पे मैट्रिक्स- 18000- 56900 रुपये प्रति माह


यह भी पढ़ें: 


UPCET 2021: AKTU ने जारी किया टेंटेटिव काउंसलिंग शेड्यूल, यहां करें चेक


IAS Success Story: आशीष कुमार ने UPSC के लिए अपनाई खास रणनीति, दूसरे प्रयास में ऐसे मिली कामयाबी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI