जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने सेशन 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2021) एंट्रेंस एग्जाम सेंटर में बदलाव  किया है. जारी बयान के अनुसार समिति ने प्रशासनिक कारणों से यह फैसला लिया है. बदले गए परीक्षा केंद्रों की नई सूची आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर उपलब्ध है.


11 अगस्त को होगी JNVST 2021 परीक्षा


जवाहर नवोदय विद्यालय में एकेडमिक ईयर 2021-22 में कक्षा 6 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को सभी सुरक्षा सावधानियों / कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 41 हजार 7009 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. वहीं 11 हजार 182 केंद्रों पर 47 हजार 320 उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी.


JNVST 2021 पैटर्न


JNV कक्षा 6 सेलेक्शन टेस्ट अंग्रेजी, हिंदी और प्रत्येक राज्य की क्षेत्रीय भाषाओं में आयोजित की जाती है. चयन परीक्षा दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाती है और इसमें कुल 100 अंकों के 80 ऑब्जेक्टिव टाइप के प्रश्नों के तीन सेक्शन होते हैं. इन तीन सेक्शन में मेंटल एबिलिटी, अर्थमैटिक टेस्ट लैंग्वेज टेस्ट शामिल हैं. JNVST क्वालिफाई करने के बाद शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय समिति के समक्ष सभी जरूरी रेलिवेंट डॉक्यूमेंट्स पेश करने होंगे. डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद ही शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवार का JNV में एडमिशन कंफर्म हो जाता है.


गौरतलब है कि देश भर में होने वाली JNVST 2021 परीक्षा पहले स्थगित कर दी गई थी. इससे पहले प्रवेश परीक्षा 16 मई को होनी थी. 


ये भी पढ़ें


Schools Reopen: दिल्ली10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज से खुले स्कूल, सिर्फ एडमिशन कार्य और बोर्ड प्रैक्टिकल की मंजूरी


Karnataka SSLC Result 2021 LIVE: कर्नाटक SSLC रिजल्ट 2021 आज दोपहर 3.30 बजे होगा घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI