Karnataka SSLC Result 2021 LIVE: कर्नाटक SSLC रिजल्ट 2021 आज दोपहर 3.30 बजे होगा घोषित, जानें लेटेस्ट अपडेट

Karnataka SSLC Result 2021 LIVE: कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 आज दोपहर 3.30 बजे घोषित कर दिया जाएगा. परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे.

एबीपी न्यूज Last Updated: 09 Aug 2021 10:12 AM
JNVST 2021: कक्षा 6 के एंट्रेंस एग्जाम के सेंटर्स में किया गया बदलाव, 11 अगस्त को होनी है परीक्षा

जवाहर नवोदय विद्यालय समिति ने सेशन 2021-22 के लिए कक्षा 6 में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST 2021) एंट्रेंस एग्जाम सेंटर में बदलाव  किया है. जारी बयान के अनुसार समिति ने प्रशासनिक कारणों से यह फैसला लिया है. बदले गए परीक्षा केंद्रों की नई सूची आधिकारिक वेबसाइट Navodaya.gov.in पर उपलब्ध है.जवाहर नवोदय विद्यालय में एकेडमिक ईयर 2021-22 में कक्षा 6 के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा 11 अगस्त को सभी सुरक्षा सावधानियों / कोविज प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी. परीक्षा के लिए कुल 2 लाख 41 हजार 7009 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है. वहीं 11 हजार 182 केंद्रों पर 47 हजार 320 उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी. बता दें कि प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया नवंबर-दिसंबर 2020 में आयोजित की गई थी.

NEET 2021: नीट यूजी 2021 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आज लास्ट डेट, कल खुलेगी करेक्शन विंडो

नेशनल मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET 2021 की रजिस्ट्रेशन विंडो 10 अगस्त यानी आज बंद हो जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक नीट 2021 के लिए  रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वे फौरन आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर पंजीकरण कर लें. उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म में बेसिक पर्सनल डिटेल्स भरकर , शुल्क जमा करके और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके NEET 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

JEE Main 2021: सेशन 4 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो एक्टिव, पढ़ें डिटेल्स

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE मेन 2021 सेसन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो एक्टिव कर दी गई है. JEE मेन सेशन 4 की परीक्षा 26,27, 31 अगस्त 2021 और 1 और 2 सितंबर 2021 को पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी. अंतिम सत्र की परीक्षा के लिए इच्छुक छात्र JEEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.

DU ने वार्ड कोटा के तहत बढ़ाई सीटें, टीचिंग-नॉन टीचिंग स्टाफ के बच्चों को मिलेगा एडमिशन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने यूजी कोर्सेज में वार्ड कोटे में सीटों की संख्या बढ़ाकर 16 कर दी है. इन बढ़ाई गई सीटों में 8 सीटें टीचिंग स्टाफ के बच्चों के लिए हैं और बाकी की 8 सीटें नॉन टीचिंग स्टाफ वालों के बच्चों के लिए हैं. इन आठ-आठ सीटों पर 4 सीटें मैरिट के आधार पर होने वाले एडमिशन के लिए हैं और बाकी की चार सीटें एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर होने वाले एडमिशन के लिए निर्धारित की गई हैं.

दिल्ली: 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज से खुले स्कूल, सिर्फ एडमिशन कार्य और बोर्ड प्रैक्टिकल की मंजूरी

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज से 10वीं और 12वीं के स्कूल आंशिक तौर पर खोल दिए गए हैं. छात्र एडमिशन, बोर्ड परीक्षा से संबंधित काउंसलिंग/गाइडेंस और प्रैक्टिकल एक्टिविटी के लिए अपने स्कूल जा सकेंगे. दिल्ली डिजास्टर मैनेटमेंट अथॉरिटी (DDMA) ने इस बात की जानकारी दी. वहीं दिल्ली में सभी साप्ताहिक बाजार भी आज से खोल दिए गए हैं. हालांकि वेंडर्स और विजिटर्स को कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य किया गया है.

Karnataka SSLC Result 2021: 8.76 लाख छात्रों का SSLC परिणाम 2021 किया जाएगा जारी

कर्नाटक माध्यमिक शिक्षा परीक्षा बोर्ड (केएसईईबी) आज लगभग 8.76 लाख छात्रों का कक्षा 10 या एसएसएलसी परिणाम 2021 घोषित करेगा.

बैकग्राउंड

arnataka SSLC Result 2021: कर्नाटक सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 को 9 अगस्त 2021 यानी आज दोपहर 3.30 बजे घोषित कर देगा. स्टूडेंट्स अपना SSLC परिणाम 2021 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर चेक कर सकेंगे. SSLC परीक्षा के लिए इस साल लगभग 8.76 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था.


कोविड -19 के मामलों में वृद्धि के बीच बोर्ड परीक्षाएं पहली बार 6 दिन से घटाकर दो दिन ही आयोजित की गई थी. जिसमें छात्रों ने  हर दिन तीन सब्जेक्ट्स के लिए एक पेपर दिया था. छात्रों ने पहले दिन मैथ्स, साइंस और सोशल साइंस के मुख्य विषयों की परीक्षा और दूसरे दिन कन्नड़, अंग्रेजी, हिंदी और संस्कृत जैसे भाषा के पेपर दिए थे.  


इस साल सभी छात्रों को किया जाएगा प्रमोट









पिछले साल कर्नाटक SSLC पासिंग प्रतिशत 71.8% रहा था
पिछले साल यानी 2020 में  कर्नाटक SSLC परीक्षा परिणाम 10 अगस्त को जारी किया गया था. कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 71.8 प्रतिशत था. लड़कियों का पास प्रतिशत 77.74 प्रतिशत और लड़कों का पास प्रतिशत 66.41 प्रतिशत रहा था.


कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 कैसे करें चेक और डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sslc.karnataka.gov.in, kseeb.kar.nic.in या karresults.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें

  • कर्नाटक SSLC परिणाम 2021 स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा.

  • उम्मीदवार अब भविष्य के संदर्भ के लिए रिजल्ट-कम- मार्कशीट डाउनलोड कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: देश में कब से खुल रहे हैं स्कूल? यहां जानें सभी राज्यों का अपडेट


APSET 2021: आंध्र प्रदेश SET 2021 में अच्छा स्कोर करने के लिए जानें Tips और बेस्ट स्टडी मैटिरियल

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.