JEE Main Session 4 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी JEE मेन 2021  सेशन 4 परीक्षा के परिणाम आज 10 सितंबर को जारी किए जाने की संभावना है. परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों jeemain.nta.nic.in, ntaresults.nic.in और nta.ac.in पर घोषित किए जाएंगे.  छात्रों को अपना परिणाम देखने के लिए JEE Main के एडमिट कार्ड पर मेंशन रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरने होंगे.


उम्मीदवार ध्यान दें कि JEE एडवांस 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आधिकारिक वेबसाइट पर 11 सितंबर से शुरू होगा. इसलिए, मुख्य परीक्षा के चौथे सेशन का परिणाम आज घोषित होने की पूरी उम्मीद है.


JEE मेन 2021 सेशन 4 परिणाम कैसे करें चेक और डाउनलोड



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

  • सेशन 4 परिणाम लिंक पर क्लिक करें (परिणाम घोषित होने पर प्रदर्शित किया जाएगा)

  • आवेदन संख्या, जन्म तिथि जैसे मांगी गई डिटेल्स भरें

  • सबमिट करें, NTA JEE मेन सेशन 4 का परिणाम स्क्रीन पर आ जाएगा.

  • अपना रिजल्ट चेर करें और डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंटआउट लेकर रख लें.


कट-ऑफ और ऑल इंडिया टॉपर्स लिस्ट भी जारी होगी


एनटीए सेशन 4 के परिणामों के साथ कट-ऑफ और ऑल इंडिया टॉपर्स की लिस्ट भी जारी करेगा. उम्मीदवारों को उनकी पसंद और जेईई मेन 2021 के ऑल इंडिया रैंक (AIR) के आधार पर सीट अलॉटमेंट प्रक्रिया के माध्यम से एडमिशन दिया जाएगा, जिसे केंद्रीय सीट आवंटन बोर्ड (CSB) या ज़ॉइंट सीट अलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिड किया जाएगा.


JEE मेन 2021 परिणाम की री-चेकिंग नहीं होगी


बता दें कि NTA, JEE मेन 2021 परिणाम के किसी भी पुनर्मूल्यांकन या पुन: जांच पर विचार नहीं करेगा. यानी आज घोषित किया गया परिणाम फाइनल होगा. जेईई मेन 2021 के चौथे अटेम्प्ट में लगभग 7.32 लाख छात्र उपस्थित हुए थे. टॉप 2 लाख 50 हजार रैंक में आने वाले छात्र JEE एडवांस 2021 के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे.


जल्द शुरू होगी काउंसलिंग प्रक्रिया


ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग 2021 जल्द ही शुरू होगी और छात्रों को एडमिशन काउंसलिंग 2021 पाने के लिए खुद को रजिस्टर करना होगा और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs), नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (NITs)  सेंट्रल फंडेड टेक्निकल इंस्टीट्यूट (CFTI) में अपनी सीट हासिल करनी होगी.


JEE मेन परीक्षा 2021 चार सेशन में हुई थी आयोजित


JEE मेन परीक्षा 2021 चार सेशन में हुई थी. परीक्षा का चौथा सत्र 2 सितंबर को संपन्न हुआ था. जेईई मेन तीसरे सत्र 2021 की परीक्षा जुलाई में हुई थी और पहले आयोजित सभी तीन सत्रों में तीसरे सत्र में सबसे ज्यादा 100 पर्सेंटाइल हासिल किया गया था. तीसरे सेशन में 17 छात्रों ने परीक्षा में पूर्ण 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे. वहीं मार्च में आयोजित JEE मेन सेशन 2 में 13 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. JEE मेन्स 2021 का पहला सेशन फरवरी में हुआ था और 6 छात्रों ने परीक्षा में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. बता दें कि एनटीए द्वारा जेईई मेन 2021 के चौथे सत्र की परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित की गई थी.


ये भी पढ़ें


NEET UG 2021: NEET यूजी परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड करने होंगे दोबारा डाउनलोड, जानें वजह


Army Institute of Nursing Recruitment 2021: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्तियां


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI