नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) को NEET UG 2021 के एडमिट कार्ड के दूसरे पेज पर पोस्टकार्ड साइज फोटो पेस्ट करने में आई समस्या के संबंध में कई शिकायतें मिली थी. उसी के जवाब में NTA ने आधिकारिक साइट nta.ac.in

  पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है और कहा गया है कि "इस दिक्कत को अब हल कर लिया गया है. जिन उम्मीदवारों ने पहले ही एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिया है, उन्हें नीट (यूजी) 2021 के लिए NTA NEET  (यूजी) की वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाकर फिर से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की सलाह दी जाती है.”


एडमिट कार्ड के लिए रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट- अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के लिए एडमिट कार्ड 6 सितंबर को जारी किए गए थे. छात्रों को अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपना आवेदन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी.


12 सितंबर को होगी NEET UG 2021 परीक्षा
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी NEET UG 2021 परीक्षा देश और विदेश के 202 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 12 सितंबर 2021 को दोपहर 2 से 5 बजे तक पेन और पेपर मोड में आयोजित करेगी. परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्रों को NEET UG परीक्षा केंद्र में एंट्री करते समय एक वैलिड आईडी प्रूफ डॉक्यूमेंट के साथ अपना एडमिट कार्ड प्रस्तुत करना होगा.


NEET UG एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड कैसे करें



  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, “एडमिट कार्ड डाउनलोड करें” पर क्लिक करें.

  • अपने आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सिक्योरिटी पिन जैसे क्रेडेंशियल दर्ज करें

  • सबमिट करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.

  • भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लेकर रख लें.


NEET के उम्मीदवारों को अगर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है वे अधिकारियों से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या neet@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.
 


ये भी पढ़ें


Army Institute of Nursing Recruitment 2021: आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग ने टीचिंग और नॉन टीचिंग पदों पर निकाली भर्तियां


IGNOU MBA Admission 2021: इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए एमबीए एडमिशन 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए शुरू


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI