NTA JEE Main 2021 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2021 {जेईई मेन 2021} फऱवरी सेशन की परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. जेईई मेन 2021 फेज -1 परीक्षा का परिणाम एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट @jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध है. वे सभी परीक्षार्थी जिन्होंने JEE Main 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने एप्लीकेशन नंबर/रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ की मदद से JEE मेन की आधिकारिक परीक्षा पोर्टल पर लॉग इन करके अपने स्कोर कार्ड चेक कर सकते हैं. JEE Main 2021 पेपर-1 (बीई / बीटेक) फरवरी सेशन की परीक्षा में देश भर से कुल 6 स्टूडेंट्स ने 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं.




गर्ल्स ग्रुप में इन्होंने किया टॉप


जेईई मेन 2021 फरवरी सत्र की परीक्षा परिणाम में तेलंगाना की कोमा शरण्या ने गर्ल्स ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया. इन्हें 99.9990421 एनटीए स्कोर मिले हैं.  इस वर्ग के टॉप टेन में बिहार राज्य की कोई गर्ल्स शामिल नहीं है.


वहीं ओवर आल में 6 स्टूडेट्स को 100 पर्सेंटाइल मिला है. जिसमें राजस्थान के साकेत झा, दिल्ली के प्रवर कटारिया एवं रंजिम प्रबल दास, चंडीगढ़ के गुरमीत सिंह, महाराष्ट्र के सिद्धांत मुखर्जी और गुजरात के अनंत कृष्णा किदाम्बी हैं. एनटीए द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में कुल 41 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है.


 NTA JEE Main 2021 Result में 100 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले 6 स्टूडेंट्स की लिस्ट




  1. साकेत झा - राजस्थान

  2. प्रवर कटारिया- दिल्ली (एनसीटी)

  3. रंजिम प्रबल दास- दिल्ली (एनसीटी)

  4. गुरमीत सिंह - चंडीगढ़

  5. सिद्धांत मुखर्जी - महाराष्ट्र

  6. अनंत कृष्णा किदाम्बी - गुजरात


रिकॉर्ड 10 दिन में जारी हुआ JEE Main 2021 का रिजल्ट  


जेईई मेन 2021 की परीक्षा 23 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित की गई जिसकी प्रोविजनल आंसर की 1 मार्च को और फाइनल रिजल्ट 8 मार्च को जारी कर दिया गया. इस प्रकार देखने तो जेईई मेन 2021 का रिजल्ट रिकॉर्ड10 दिनों के अंदर जारी किया गया है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI