अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के उन पावर कपल में से एक हैं जिनसे कभी नजरें नहीं हटती हैं. ये अकसर रिलेशनशिप गोल सेट करते रहते हैं. इस प्यारी सी जोड़ी ने दिसंबर 2017 में एक-दूसरे को एक-दूसरे को डेट करने के बाद ग्रैंड वेडिंग की थी. दिलचस्प बात यह है कि अनुष्का और विराट को उनके फैंस ‘विरुष्का’ बुलाते हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली, अनुष्का को कितना चाहते हैं इसका उदाहरण उनके एक थ्रोबैक इंटरव्यू के दौरान भी मिला था. जब उन्होंने अपनी लेडी लव की कई क्वालिटी के बारे में खुलासा किया था.



आमिर खान ने विराट कोहली से पूछा अनुष्का को लेकर सवाल


ये थ्रोबैक इंटरव्यू एक चैनल पर आमिर खान ने लिया था. इस दौरान मिस्टर परफेक्शननिस्ट ने विराट कोहली से सवाल किया था कि वे अनुष्का के बारे में सबसे ज्यादा क्या पसंद करते हैं. इस पर विराट ने कहा था कि, 'वह सुपर ईमानदार हैं, शायद इसी वजह से मैं उनके इतना ज्यादा कनेक्ट हो पाया. जो दिल में है वो बोल देती हैं, इसी वजह से हम दोनों के बीच में काफी अच्छी अंडरस्टैंडिंग है. विराट ने कहा था कि, ‘मैंने अनुष्का से इन 3-4 सालों में लगभग सब कुछ सीखा है.' 



लाइफ के न्यू फेज में हैं  'विरुष्का'


अनुष्का और विराट की यही अंडरस्टैंडिंग और प्यार उनके रिश्ते को मजबूत बनाए हुए है. आज ये कपल अपनी लाइफ का न्यू फेज एन्जॉय कर रहा है. इनकी जिंदगी में प्यारी सी बेटी वामिका ढेर सारी खुशियां लेकर आई है. बता दें कि एक्ट्रेस अनुष्का ने इसी साल बेटी को जन्म दिया है. फिलहाल ये कपल अपने पैरेंटहुड का लुत्फ उठा रहे हैं.



ये भी पढ़ें


Bikroo Kanpur Gangster: विकास दुबे पर बन रही फिल्म को कानपुर में शूटिंग की इजाजत नहीं


Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : इन किरदारों ने शो को कहा- बाय-बाय, जानें कौन हैं वो किरदार