IIT Bombay Common Entrance Examination for Design Results 2021 Declared: देश भर के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों में संचालित होने वाले पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन डिजाइन कोर्सेस {एम.डिजाइन} और पीएचडी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है.


यह रिजल्ट {CEED Result 2021}, परीक्षा के लिए अधिकृत वेबसाइट ceed.iitb.ac.in/2021 पर उपलब्ध है. जो कैंडिडेट्स भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बॉम्बे द्वारा आयोजित कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपने रिजल्ट आधिकारिक परीक्षा पोर्टल से चेक कर सकते हैं. इसके लिए परीक्षार्थियों को अपने लॉग इन डिटेल्स की जरूरत पड़ेगी.




सीईईडी 2021 रिजल्ट के साथ –साथ कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 का स्कोर कार्ड भी जारी कर दिया गया है. यह भी परीक्षा पोर्टल की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड है. सभी परीक्षार्थी इसे यहां से चेक कर सकते हैं.


CEED Result 2021 के लिए क्लिक करें 


पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री इन डिजाइन {एम.डिजाइन} और पीएचडी इन डिजाइन पाठ्यक्रमों में एडमिशन  के लिए आयोजित की जाने वाली कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन 2021 को देश भर के निर्धारित विभिन्न शहरों में तय किये गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.


CEED Result 2021 का स्कोरकार्ड 1 साल के लिए वैध होगा


विदित है कि आईआईटी बॉम्बे द्वारा सीईईडी 2021 रिजल्ट के आधार पर जारी स्कोर कार्ड एक साल के लिए मान्य होता है. इस स्कोर कार्ड के आधार पर कैंडिडेट्स देश के किसी भी डिजाइन संस्थानों में पीजी और पीएचडी कोर्सेस में एडमिशन ले सकते है.  इसकी वैधता के तारीख की गणना रिजल्ट जारी होने की तिथि से की जाती है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI