नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा, JEE मेन 2021 सेशन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन और करेक्शन विंडो एक्टिव कर दी गई है. JEE मेन सेशन 4 की परीक्षा 26,27, 31 अगस्त 2021 और 1 और 2 सितंबर 2021 को पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए आयोजित की जाएगी. अंतिम सत्र की परीक्षा के लिए इच्छुक छात्र JEEE की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर ज्यादा जानकारी हासिल कर सकते हैं.


JEE मेन 2021 सेशन 4 रजिस्ट्रेशन फॉर्म में करेक्शन करने की लास्ट डेट जल्द ही एनटीए द्वारा घोषित की जाएगी. फिलहाल आवेदक अब JEE मेन 2021 सत्र 4 परीक्षा की रजिस्ट्रेशन प्रोसेस के दौरान आवेदन पत्र में दी गई डिटेल्स को एडिट का करेक्ट कर सकते हैं.


JEE मेन 2021 सेशन 4 के लिए आवेदन और करेक्शन कैसे करें



  • सबसे पहले संयुक्त प्रवेश परीक्षा / राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in जाएं.

  • "जेईई मेन 2021 के सेशन 4 के लिए रजिस्ट्रेशन / करेक्शन" सेक्शन पर जाएं.

  • इसके बाद JEE मेन 2021 सेशन 4 रजिस्ट्रेशन / करेक्शन विंडो पर क्लिक करें.

  • लॉगिन करने के लिए जरूरी क्रेडेंशियल जैसे एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें.

  • पहले भरे गए क्रेडेंशियल्स को एडिट करने के लिए करेक्शन पर क्लिक करें.

  • कोई मिस्टेक मिलने पर उसे एडिट करें.

  • सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का एक प्रिंट लें.


JEE मेन 2021 सेशन 3 का रिजल्ट 6 अगस्त को जारी किया गया था


इससे पहले NTA ने 6 अगस्त 2021 को जेईई मेन 2021 सेशन 3 का रिजल्ट जारी किया था. कुल 17 छात्रों ने परफेक्ट 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी भी एक सप्ताह के भीतर सेशन 4 के एडमिट कार्ड जारी कर सकती है. इस बार परीक्षा क्रमशः पेपर 1 (इंजीनियरिंग) और पेपर 2 (वास्तुकला/योजना) दोनों के लिए आयोजित की जाएगी. जेईई मेन 2021 सत्र 4 परीक्षा पर ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर रेग्यूलर विजिट करें.


ये भी पढ़ें


Schools Reopen: दिल्ली10वीं-12वीं के छात्रों के लिए आज से खुले स्कूल, सिर्फ एडमिशन कार्य और बोर्ड प्रैक्टिकल की मंजूरी


APSET 2021: आंध्र प्रदेश SET 2021 में अच्छा स्कोर करने के लिए जानें Tips और बेस्ट स्टडी मैटिरियल


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI