आंध्र यूनिवर्सिटी, विशाखापट्टनम 31 अक्टूबर  2021 को आंध्र प्रदेश स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (APSET) 2021 आयोजित करने जा रहा है. एंट्रेंस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 11 अगस्त  2021 से शुरू होने वाला है. उम्मीदवार APSET के लिए आधिकारिक वेबसाइट apset.nic.in पर जाकर बिना किसी विलंब शुल्क के 13 सितंबर 2021 तक आवेदन कर करते हैं. इसके बाद अधिकारियों द्वारा 22 अक्टूबर 2021 को APSET 2021 के एडमिट कार्ड जारी किए जाने की संभावना है.


APSET 2021 के लिए समय पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद, उम्मीदवारों को एंट्रेंस एग्जाम में सफल होने के लिए बेस्ट स्टडी प्लान की जरूरत होगी. गौरतलब है कि उम्मीदवारों के पास APSET 2021 परीक्षा की तैयारी के लिए तीन महीने से भी कम का समय है. यहां हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स बता रहे हैं जिन्हें वे अपने ओवरऑल स्टडी रूटीन में शामिल कर सकते हैं.


एग्जाम पैटर्न को जानना बेहद जरूरी


सबसे पहले परीक्षा पैटर्न को जानना जरूरी है. APSET परीक्षा में पेपर I और पेपर- II शामिल हैं. पहला पेपर सभी के लिए कॉमन है जबकि दूसरा पेपर सब्जेक्ट-स्पेसिफिक है. दोनों पेपरों की एक साथ स्टडी करने के लिए, सिलेबस को दो महीने की अवधि में डिवाइड करें.


प्रत्येक पेपर में 10 यूनिट और उनकी संबंधित सब यूनिट शामिल हैं. कुल सब यूनिट्स को काउंट करें और फिर कैलकुलेशन करें कि उनमें से कितने को एक महीने के अंदर हर दिन कवर किया जा सकता है. ऐसा करके उम्मीदवार अपने लिए डेली, वीकली और मंथली टारगेट सेट कर सकते हैं. एलिजिबिलिटी टेस्ट में सफल होने के लिए लास्ट तक इस प्रिपरेशन स्ट्रैटजी को फॉलो करें.


नोट्स बनाएं


दूसरा टिप पेपर- II APSET 2021 सिलेबस से संबंधित है. यह पेपर उम्मीदवार की प्रिफरेंस के आधार पर एंथ्रोपोलॉजी, हिस्ट्री, कैमिकल साइंस,कॉमर्स, इकोनॉमिक्स और एजुकेशन आदि जैसे विषयों को कवर करेगा.  ये सब्जेक्ट्स ज्यादातर थ्योरिटिकल हैं. तो, यहां टिप है कि नोट्स बनाएं और सभी जरूरी प्वाइंट्स को मार्क करें. ये नोट्स लास्ट मिनट की तैयारी के काम आएंगे, खासकर जब उम्मीदवारों के पास ढेर सारी स्टडी मैटिरियल को रिवाइज करने का टाइम नहीं होता है.


प्वाइंट्स लिखें और हर दिन रिवाइज करें


तीसरा जरूरी टिप है जरूरी प्वाइंट्स को लिखे.  उम्मीदवारों को विषयों पर पकड़ न खोने के लिए इन प्वाइंट्स को रिवाइज करने और रिविजट के लिए समय निकालना चाहिए. यह टिप इतिहास, एंथ्रोपोलॉजी, भूगोल, राजनीति विज्ञान आदि जैसे विषयों के लिए खासतौर पर यूजफुल है. ये सभी थ्योरिटिकल सब्जेक्ट्स हैं और जब तक उनके पास फोटोग्राफिक मेमोरी नहीं है, उम्मीदवार इन विषयों को निरंतर रिवाइज किए बिना याद नहीं रख सकते हैं. अपनी तैयारी को मजबूत करने के लिए कैंडिडेट्स को हर दिन 2-3 घंटे रिवीजन करना चाहिए.


अच्छा स्टडी मैटिरियल भी जरूरी


अब, टिप्स और ट्रिक्स के साथ, उम्मीदवारों को एक अच्छा APSET 2021 परिणाम प्राप्त करने के लिए सही प्रकार के स्टडी मैटिरियल की भी जरूरत होगी.  एलिजिबिलिटी एग्जाम के लिए स्टडी मैटिरियल में तीन चीजें शामिल हैं – रेफरेंस बुक्स, पिछले वर्ष के प्रश्न पत्र, APSET 2021 आंसर-की और मॉक टेस्ट.


पेपर I के लिए इन बुक्स से की जा सकती है तैयारी



  • APSET पेपर 1 गाइड.

  • NTA यूजीसी NET / SET / जेआरएफ - पेपर 1

  • टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड

  • यूजीसी NET /जेआरएफ/SET टीचिंग एंड रिसर्च एप्टीट्यूड


पेपर II के लिए इन बुक्स से की जा सकती है तैयारी



  • एएम त्रिपाठी की Trueman’s UGC NET Anthropology

  • आदित्य तोमर की  यूजीसी नेट/सेट कैमिकल साइंस

  • SET कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशन


उम्मीदवार इन बुक्स को रेफर कर सकते हैं लेकिन इनके अलावा  वे अपनी पसंद के स्टडी मैटिरियल का भी सेलेक्शन कर सकते हैं.


मॉक टेस्ट और पिछले साल के प्रश्न पत्र सॉल्व करें


रेफरेंस बुक्स के अलावा  उम्मीदवारों को APSET 2021 में अच्छा स्कोर करने के लिए पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को जरूर सॉल्व करना चाहिए. ये पेपर आसानी से ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इन प्रश्नपत्रों को सॉल्व कर कैंडिडेट्स को ये आइडिया मिल जाता है कि एग्जाम में किस टाइप के प्रश्न पूछे जाते हैं. इसके साथ ही टाइम मैनेजमेंट, प्रेशर मैनेजमेंट आजि जैसे स्किल डेवलेप करने के लिए मॉक टेस्ट सॉल्व करने चाहिए.


ये भी पढ़ें


School Reopening Update: देश में कब से खुल रहे हैं स्कूल? यहां जानें सभी राज्यों का अपडेट


Karnataka SSLC Result 2021: आज दोपहर 3.30 बजे आएगा कर्नाटक SSLC रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI