कन्नौजः यूपी के कन्नौज जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक व्यक्ति को लोडर गाड़ी में बैठकर लोडर चालक से रिश्वत लेते देखा जा सकता है. बताया जा रहा है रिश्वत लेना वाला कोई सेल टैक्स कर्मी है, जो लोडर में लदे सामान के पक्के बिल न दिखा पाने के एवज में लोडर चालक से रिश्वत ले रहा है.


विभाग की सफाई


सोशल मीडिया में रिश्वत लेने का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ, सेल टैक्स विभाग में भी खलबली मच गयी. ABP न्यूज की हमारी टीम ने जब सेल टैक्स विभाग के एडिशनल कमिश्नर संतोष कुमार से बात की तो उन्होंने मामले को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि सेल टैक्स में अवैध वसूली के नाम पर कोई गैंग सक्रिय है.


वीडियो छिबरामऊ कोतवाली इलाके के सिकंदरपुर कस्बे का है. वीडियो में लोडर चालक बता रहा है कि लोडर में सामान लेकर जा रहा था कि तभी रस्ते में सेल टैक्स विभाग के कुछ लोग आये और सामान खरीद का पक्का बिल मांगने लगे. जब वह पक्का बिल नहीं दिखा पाया तो लोडर छोड़ने के नाम पर एक सेल टैक्स कर्मी उसके पास आता है और उससे रूपए की मांग कर कुछ रूपए ले जाता हैं.


वीडियो बनाकर वायरल कर दिया


वह खुद गलती मान रहा कि माल का पर्चा पक्का नहीं है, बस इसी कमी के चलते सेल टैक्स कर्मी ने लोडर चालक को खूब डराया धमकाया और फिर उससे पैसे ले गए. सेलटैक्स कर्मी अनुराग जब लोडर चालक से पैसे ले रहा था तभी किसी ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो में पैसा लते ही सेल टैक्स कर्मी अनुराग मौके से फरार हो गया. पास में ही सेल टैक्स अधिकारी की गाड़ी खड़ी नजर आ रही है.


सूत्रों की मानें तो यह युवक सेल टैक्स विभाग के एक अधिकारी का ही ड्राइवर है. जिसका नाम अनुराग है. रिश्वतखोरी के वायरल वीडियो पर जब सेल टैक्स विभाग के एडिशनल कमिश्नर से सवाल किये तो उनके चेहरे पर हवाइयां उड़ गयी. अधिकारी ने बताया की उनके पास इस मामले की जानकारी नहीं है.


विभाग का गोलमोल जवाब


फिलहाल जब मीडिया ने वीडियो दिखाया तब उनको इसकी जानकारी मिली. उन्होंने बताया की ये सेल टैक्स कर्मी नहीं है, जिले में कोई गिरोह सेलटैक्स कर्मी व अधिकारी बनकर अवैध वसूली कर रहा है. सेलटैक्स विभाग के अधिकारी खुद के विभाग के कर्मचारी को बचाने के लिए गोल मोल की बातें कर रहे है. फिलहाल मामले में सेलटैक्स विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई होती नजर नहीं आ रही है, कार्रवाई कैसे हो विभाग के अधिकारी जो खुद ही इसमें लिप्त है.


इसे भी पढ़ेंः
डिजिटल न्यूज़ के प्रतिनिधियों से प्रकाश जावड़ेकर ने की चर्चा, कहा- नए IT नियम डिजिटल प्रकाशकों पर डालते हैं कुछ जिम्मेदारियां


दिल्ली विश्वविद्यालय के 12 कॉलेज के स्टाफ की अटकी सैलरी, विरोध में DUTA ने यूनिवर्सिटी की शटडाउन