JEE Main Session 4 Exam 2021: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2021 का चौथा और फाइनल सेशन आज से शुरू हो रहा है. जेईई मेन सेशन 4 की परीक्षा 26 अगस्त, 27, 31 और 1 सितंबर को आयोजित की जानी है. जेईई मेन 2021 के फाइनल सेशन के लिए सात लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.


नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कुछ दिन पहले JEE मेन 2021 सेशन 4 के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए थे. पेपर 1 और पेपर 2 दोनों के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में एक वैलिड फोटो पहचान पत्र के साथ एडमिट कार्ड ले जाना अनिवार्य है.


उम्मीदवारों को सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म ले जाना अनिवार्य


महामारी के बीच परीक्षा आयोजित की जा रही है इसलिए उम्मीदवारों को भरा हुआ लेकिन बिना साइन किया हुआ जेईई मेन सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म भी ले लाना होगा, जो कि एडमिट कार्ड का ही एक पार्ट है. उम्मीदवारों को सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म  में अपनी हाल की स्वास्थ्य स्थिति और ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी देनी होगी.


परीक्षा खत्म होने के बाद NTA जारी करेगा प्रोविजनल आंसर की


एक बार परीक्षा समाप्त हो जाने के बाद, NTA प्रोविजनल आंसर की जारी करेगा और छात्रों को आंसर की पर ऑब्जेक्शन उठाने के लिए एक विंडो दी जाएगी. फाइनल JEE मेन आंसर-की परिणाम घोषित होने से ठीक पहले पब्लिश की जाएगी.


गौरतलब है कि JEE मेन 2021 के पहले तीन सेशन इस साल की शुरुआत में सफलतापूर्वक आयोजित किए गए हैं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  इसके परिणाम भी जारी कर दिए हैं.


JEE मेन सेशन 4 में नकल रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम


NTA JEE मेन 2021 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार, अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में नकल को रोकने के लिए, "सभी परीक्षा केंद्रों में लाइव सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. एनटीए के पहले जारी किए गए बयान में कहा गया था कि, "एनटीए किसी भी रिमोट लोकेशन पर लाइव देखने और नई दिल्ली के एनटीए परिसर में स्थित नियंत्रण कक्ष से सभी परीक्षा केंद्रों के सीसीटीवी सिस्टम को रिकॉर्ड करने की व्यवस्था कर रहा है." मोबाइल फोन नेटवर्क का यूज कर चीटिंग को रोकने के लिए एनटीए ने सभी केंद्र इंस्टॉल किए हैं.


ये भी पढ़ें


UKPSC FRO Recruitment 2021: फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर के तमाम पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 31 अगस्त, जानें डिटेल


Internship For Students: नोएडा अथॉरिटी और मेट्रो रेल एक साल में 860 छात्रों को देंगे ट्रेनिंग, पढ़ें ये खबर


 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI