नोएडा अथॉरिटी और नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (NMRC) एक साल में लगभग 860 छात्रों को ट्रेनिंग देंगे. इन दो सरकारी एजेंसियों द्वारा 25 अगस्त को इंटर्नशिप प्रोग्राम लॉन्च कर दिया गया है और ट्रेनिंग कार्यक्रम 21 सितंबर से शुरू होने की उम्मीद है.
जहां नोएडा अथॉरिटी एक वर्ष में 250 छात्रों के दो बैचों का संचालन करेगा, वहीं नोएडा मेट्रो वर्ष में दो बार 180 छात्रों के स्किल को निखारेगा. अधिकारियों ने इस संबंध में कहा कि मान्यता प्राप्त निजी या सरकारी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के जो छात्र गवर्नमेंट बॉडी के साथ अनुभव प्राप्त करने के इच्छुक हैं, वे इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं. इंटर्नशिप के लिए 25 अगस्त से 10 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है.
4 हफ्ते से 4 महीने की होगी ट्रेनिंग ड्यूरेशन
ट्रेनिंग की अवधि चार सप्ताह से चार महीने की होगी. दोनों एजेंसियां छात्रों से आठ सप्ताह तक की ट्रेनिंग के लिए 4000 रुपये और लंबी अवधि के लिए 6000 रुपये की फीस डिपॉजिट करने की भी उम्मीद करेंगी.
वहीं नोएडा प्राधिकरण और NMRC दोनों की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा कि, “नाममात्र शुल्क ही लिया जाएगा क्योंकि हम चाहते हैं कि केवल अपने करियर के प्रति गंभीर छात्र ही ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए अप्लाई करें. बदले में, हम अपने ऑफिसों में छात्रों को वेलकम किट, मेट्रो यात्रा कार्ड और कुछ अन्य सुविधाएं प्रदान करेंगे. ”
इन कोर्सेज के छात्र ट्रेनिंग के लिए कर सकते हैं आवेदनबता दें कि अथॉरिटी द्वारा सिविल इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, अर्बन प्लानिंग, एनवायरमेंट, पब्लिक हेल्थ, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस और आईटी में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज कर रहे छात्रों को ट्रेंड किया जाएगा. वहीं NMRC सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग या MBA में कोर्स करने वाले छात्रों को ट्रेनिंग देगी. माहेश्वरी ने कहा, "हम मेधावी छात्रों को ट्रेनिंग प्रोग्राम के अंत में नकद पुरस्कार और प्राइज भी देने जा रहे हैं."
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI