JEE और NEET देश की ये दो परीक्षाएं 12वीं के बाद बच्चों के लिए सबसे खास होती हैं. जईई का फॉर्म वो बच्चे भरते हैं, जिन्हें इंजीनियरिंग करनी होती है. जबकि, नीट का फॉर्म वो बच्चे भरते हैं, जिन्हें डॉक्टर बनना होता है. अब सबसे बड़ा सवाल बच्चों के सामने ये रहता है कि आखिर इस कठिन परीक्षा को पास करने के लिए तैयारी कैसे करें. आज इस आर्टिकल में हम आपको यही बताएंगे कि अगर आप 11वीं में पढ़ रहे हैं तो अभी से इन दोनों परीक्षाओं के लिए बेहतर तैयारी कैसे करें.


11वीं की पढ़ाई अहम


अगर आप JEE और NEET दोनों में से कोई भी एक परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं, तो आपको 11वीं की पढ़ाई पर सबसे पहले फोकस करना होगा. इन दोनों परीक्षाओं में जो प्रश्न पूछे जाते हैं, वह कहीं ना कहीं 11वीं और 12वीं के सब्जेक्ट से ही जुड़े होते हैं. जानकार कहते हैं कि 11वीं से ही JEE और NEET परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों का बेस तैयार होता है, अगर 11वीं में कोई बच्चा मन लगा कर पढ़ाई करना शुरू कर दिया तो 12वीं की परीक्षा के बाद वह आराम से JEE और NEET की परीक्षा भी पास कर सकता है. इसलिए अगर आपको JEE और NEET परीक्षा पास करनी है, तो 11वीं के पूरे सिलेबस को अच्छे से पढ़ें. आपको बता दें JEE और NEET परीक्षा शॉर्टकट से नहीं पास हो सकते हैं, इसके लिए 11वीं से ही बेस मजबूत करना होगा.


जरूरी किताबें और स्टडी मेटेरियल्स


किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए जरूरी किताबें और बेहतर स्टडी मेटेरियल्स का आपके पास होना बहुत जरूरी है. अगर आप JEE और NEET की परीक्षा पास करना चाहते हैं, तो सबसे पहला काम कीजिए की अपने पास इस परीक्षा से जुड़ी जरूरी किताबें और स्टडी मेटेरियल्स रख लीजिए. लेकिन ध्यान रखें इन किताबों का चयन बहुत सावधानी और सतर्कता से करें. क्योंकि अगर आपने यहां गलती कर दी तो आपकी पूरी मेहनत बेकार हो जाएगी.


टाइम टेबल पर विशेष ध्यान दें


टाइम टेबल को कभी भी आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए. यह एक ब्रम्हास्त्र है जिसे अगर आपने सही से इस्तेमाल कर लिया तो यह आपका सलेक्शन JEE और NEET की परीक्षा में जरूर करा देगा. आपको अगर इस परीक्षा में पास होना है तो एक निश्चत शेड्यूल को फॉलो करना होगा. हालांकि, अगर आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो अपनी कंफर्ट लेवल के अनुसार आगे बढ़ें. लेकिन यह जरूर तय कर लें कि आपको दिन भर में कम से कम 4 से 5 घंटों की पढ़ाई तो कर ही लें. इसके साथ ही अपने लिए हर दिन का एक टारगेट तय करें और उसे किसी भी हाल में पूरा कर के ही सोएं. ऐसा करने से आपका सिलेबस जल्दी से समाप्त होगा.


पढ़ने के बाद रिवाइज जरूर करें


आपको अगर लगता है कि एक बार आपने किसी चीज को पढ़ लिया तो वो हमेशा के लिए याद रहेगा, तो यह आपकी गलतफहमी है. आपको अपने पढ़े हुए सिलेबस को लगातार रिवाइज करते रहना होगा. रिवाइज करने से आप और भी ज्यादा कॉन्फिडेंट फील करेंगे और गलतियां ना के बराबर करेंगे. इसके साथ ही आप अगर अपने सिलेबस को बार बार रिवाइज करते रहेंगे तो परीक्षा के समय आपका दिमाग तेजी से काम करेगा.


ये भी पढ़ें: इस देश को कहा जाता है 'दुनिया की मसाला फैक्ट्री', लैंड ऑफ स्पाइस में आपका स्वागत है


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI