JEE Advanced 2024 Registration To Begin From Tomorrow: जेईई एडवांस्ड एग्जाम 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कल यानी 27 अप्रैल 2024 दिन शनिवार से शुरू हो जाएंगे. वे कैंडिडेट्स जो आवेदन करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए उन्हें जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है - jeeadv.ac.in. यहां से आगे के अपडेट भी पता चलते रहेंगे.


इतने कैंडिडेट हैं एलिजिबल


आईआईटी जेईई मेन्स का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसके मुताबिक कुल 2,50,284 कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं. इस बार की परीक्षा का आयोजन आईआईटी मद्रास द्वारा किया जाएगा. एनटीए द्वारा तय कट-ऑफ इतने स्टूडेंट्स ने पाया है.


किस डेट पर होगा एग्जाम


जेईई एडवांस्ड परीक्षा 2024 का आयोजन 26 मई 2024 दिन रविवार को किया जाएगा. पेपर दो शिफ्ट में होगा जिसमें पहले पेपर की टाइमिंग 9 से 12 और दूसरे की 2.30 से 5.30 के बीच होगी. कोई भी अपडेट या डिटेल जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


नोट कर लें जरूरी तारीखें


जेईई एडवांस्ड 2024 के लिए आवेदन शुरू होंगे 27 अप्रैल से और फॉर्म भरने की लास्ट डेट है 7 मई 2024 है. रजिस्ट्रेशन के लिए फीस जमा करने की लास्ट डेट 10 मई 2024 है. एडमिट कार्ड रिलीज होंगे 17 मई के दिन और 26 मई तक डाउनलोड करने के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे.


कट-ऑफ कितना गया है


कट-ऑफ कैटेगरी के हिसाब से है. जैसे जनरल कैटेगरी के लिए ये 100.0000000 से 93.2362181 गया है. इसके अंतर्गत इस बार कुल 97351 कैंडिडेट्स आ रहे हैं. इसी तरह पीडब्ल्यूबीडी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस और बाकी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए कट-ऑफ अलग-अलग गया है.


आवेदन के लिए देना होगा इतना शुल्क


अप्लाई करने के लिए महिला कैंडिडेट्स, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 1600 रुपये शुल्क देना होगा. बाकी कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 3200 रुपये है. फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकता है. 


यह भी पढ़ें: UPSC ने जारी किया साल 2025 का एग्जाम कैलेंडर, इस दिन होगी सीएसई प्री परीक्षा 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI