IGNOU January 2023 Session Re-Registration Date Extended: इंद्रा गांधी नेशनल ओपेन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2023 सेशन के लिए री-रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तारीख एक बार फिर आगे बढ़ा दी है. ऐसा पहले भी कई बार किया जा चुका है. अब री-रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 10 मार्च 2023 कर दी गई है. ये लास्ट डेट ऑनलाइन और ओडीएल दोनों ही तरह के कोर्स के लिए आगे बढ़ायी गई है. वे कैंडिडेट्स जो इग्नू के जनवरी 2023 सेशन के इन कोर्स के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे इस मौके का फायदा उठा सकते हैं. पिछली बार लास्ट डेट 28 फरवरी तक के लिए आगे बढ़ायी गई थी.


इन आसान स्टेप्स से ऐसे करें अप्लाई



  • इग्नू के इन प्रोग्राम के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ignouadmission.samarth.edu.in पर.

  • यहां New Registration पर क्लिक करें.

  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा जिस पर आपको अपने डिटेल्स भरने होंगे जैसे नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस वगैरह.

  • एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और इसके लिए अपना यूजर नेम और पासवर्ड इस्तेमाल करें.

  • अब एप्लीकेशन भरें, फीस का पेमेंट करें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • एक बार प्रक्रिया पूरी होने के बाद पेज डाउनलोड कर लें और इसकी हार्डकॉपी निकाल लें. ये भविष्य में काम आ सकती है.


नोटिस में क्या दिया है


आरक्षित श्रेणी के कैंडिडेट्स को मिलने वाली फीस की छूट के विषय में ये नोटिस वेबसाइट पर दिया हुआ है. इसके मुताबिक, एक विशेष एडमिशन साइकिल में, एससी, एसटी छात्रों के लिए उपलब्ध शुल्क छूट की सुविधा का दावा केवल एक प्रोग्राम के लिए किया जा सकता है. अगर कोई आवेदक शुल्क छूट का दावा करते हुए एक से अधिक आवेदन जमा करता है, तो सभी आवेदन खारिज कर दिए जाएंगे.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें. 


यह भी पढ़ें: लॉ में बैचलर की डिग्री है तो इस गवर्नमेंट जॉब के लिए करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI