Success Story Of IAS Topper Sarjana Yadav: यूपीएससी की तैयारी करते वक्त कैंडिडेट के दिमाग में कई तरह के विचार आते हैं. कई बार उन्हें लगता है कि इस परीक्षा को पास करने के लिए कोचिंग का फीस जरूरी होती है तो कुछ लोगों का नजरिया अलग होता है. अगर आप भी कोचिंग को लेकर कंफ्यूज है, तो आपको आईएएस अफसर बनने वाली सर्जना यादव की कहानी बताएंगे, जिन्होंने कोचिंग को लेकर अपनी राय जाहिर की है. चलिए जान लेते हैं क्या बिना कोचिंग के इस परीक्षा को पास कर आईएएस अफसर बन जा सकता है. 


जॉब के साथ किए दो प्रयास 
सर्जना यादव के मुताबिक उन्होंने यूपीएससी के शुरुआती 2 प्रयास फुल टाइम जॉब के साथ किए थे. इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी. समय की कमी के कारण उन्होंने 2018 में अपनी नौकरी छोड़ दी और पूरी तरह से डेडीकेट होकर यूपीएससी की तैयारी करने लगीं. आपको जानकर हैरानी होगी कि उन्होंने घर पर रहकर सेल्फ स्टडी की बदौलत 2019 में सिविल सेवा परीक्षा में 126 रैंक हासिल कर आईएएस बनने का सपना पूरा कर लिया. 


कोचिंग को लेकर सर्जना की सलाह
सर्जना का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी के लिए कोचिंग करना या न करना हर व्यक्ति की इच्छा के ऊपर निर्भर होता है. अगर आपको लगता है कि आपके पास यूपीएससी के लिए पूरा स्टडी मैटेरियल है और आपकी रणनीति बेहतर है तो आप सेल्फ-स्टडी की बदौलत भी यहां सफलता प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा अगर आपके पास प्रॉपर गाइडेंस नहीं है, तो आप कोचिंग कर सकते हैं. हालांकि अगर आप कोचिंग नहीं कर पा रहे तो इससे निराश होने की जरूरत नहीं है. आप बिना कोचिंग के भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं. 


यहां देखें सर्जना यादव का दिल्ली नॉलेज ट्रैक को दिया गया इंटरव्यू



अन्य लोगों को सर्जना की सलाह
सर्जना का मानना है कि यूपीएससी की तैयारी आपको सीमित किताबों के साथ करनी चाहिए. इसके अलावा अगर आपको कोई टॉपिक समझ में नहीं आता तो आप इंटरनेट की मदद ले सकते हैं. यूट्यूब पर आपको यूपीएससी के तमाम ट्यूटोरियल मिल जाएंगे, जो आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकते हैं. सर्जना का यह भी मानना है कि आप भले ही कम घंटे पढ़ाई करें, लेकिन पूरा मन लगाकर चीजों को गहराई से पढ़ें. अगर आप क्वालिटी की पढ़ाई करेंगे तो सफलता की संभावना काफी बढ़ जाएगी.


यह भी पढ़ेंः SSB Recruitment 2021: एसएसबी में एसआई भर्ती के आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त, जल्द करें अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI