SSB Recruitment 2021: अगर आप पैरामिलिट्री में शामिल होकर देश सेवा करना चाहते हैं, तो आपके लिए सशस्त्र सीमा बल में नौकरी का सुनहरा मौका है. एसएसबी ने सब इंस्पेक्टर (SI) के 116 पदों पर पिछले दिनों आवेदन की प्रक्रिया शुरू की थी. अब इसकी अंतिम तारीख नजदीक आ चुकी है. योग्य उम्मीदवार 16 अगस्त 2021 तक एसएसबी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद किया जाएगा. 


भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां 
नोटिफिकेशन के मुताबिक एसआई के इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 17 जुलाई 2021 को शुरू हुए थे. आवेदन की अंतिम तारीख 16 अगस्त 2021 निर्धारित की गई है. एप्लीकेशन फीस जमा करने की अंतिम तारीख 2016 अगस्त है. किसी भी परेशानी से बचने के लिए आप अंतिम तारीख से पहले ही अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरकर सब्मिट कर दें. आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसएसबी की तरफ से इस भर्ती परीक्षा की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है.


जरूरी योग्यता
सब इंस्पेक्टर (ड्रॉट्समैन) के पदों पर आईटीआई का डिप्लोमा और संबंधित क्षेत्र में 1 साल के अनुभव वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) के पदों पर केवल महिला कैंडिडेट्स ही आवेदन कर सकती हैं. इन पदों पर नर्सिंग का डिप्लोमा कर चुकी कैंडिडेट्स आवेदन के योग्य हैं. सब इंस्पेक्टर (कम्युनिकेशन) के पदों के लिए आईटी, कंप्यूटर साइंस या कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए. सब इंस्पेक्टर (पायोनियर) के लिए सिविल इंजीनियरिंग की डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए. 


आयु सीमा और आवेदन शुल्क 
सब इंस्पेक्टर के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 30 वर्ष होनी चाहिए. कुछ पदों पर उम्र सीमा अलग-अलग है, ऐसे में आप एसएसबी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते हैं. आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 200 रुपये शुल्क है. अन्य सभी कैटेगरी और महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है.


जान लें आवेदन का तरीका
योग्य उम्मीदवारों को सबसे पहले सशस्त्र सीमा बल की ऑफिशियल वेबसाइट http://www.ssbrectt.gov.in पर जाना होगा. यहां आप रिक्रूटमेंट के विकल्प पर जाकर क्लिक करें. इसके बाद आपको इस भर्ती का ऑफिशियल एडवर्टाइजमेंट मिल जाएगा, जिसे डाउनलोड करने के बाद आप इस भर्ती के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल कर सकते हैं. आपको इसमें एप्लीकेशन फॉर्म भरने का लिंक भी मिल जाएगा.


यह भी पढ़ेंः Railway Recruitment 2021: रेलवे में अप्रेंटिस के 1600 से ज्यादा पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI