Tricky Interview Questions: देश के लाखों युवाओं का सपना यूपीएससी की परीक्षा (UPSC Exam) को पास कर अफसर बनने का होता है. बहुत से युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्रारम्भिक और मेन लिखित परीक्षा​ (Written Exam)​ पास कर लेते हैं. लेकिन कई बार उनके रास्ते में रुकावट के रूप में आखिरी चरण यानी इंटरव्यू रुकावट बनकर सामने आ जाता है.​ ​(Interview) में कठिन सवाल पूछे जाते हैं. जिससे अभ्यर्थी बुद्धि और नेतृत्व क्षमता का पता चले​.​ कई बार तो ये सवाल इतने आसान होते हैं, लेकिन पूछे जाने के तरीके की वजह से अभ्यर्थी कंफ्यूज हो जाता है और वह अधिकारी​ (Officer)​ बनने की रेस से बहार हो जाता है. आज जानते कुछ ऐसे ही अजीबो गरीब और ट्रिकी सवाल जो UPSC के इंटरव्यू में भी पूछे जाते हैं.

1. सवाल: एक आदमी ने एक महिला से कहा- आपके भाई का एकमात्र पुत्र मेरी पत्नी का भाई है? महिला का उस आदमी की पत्नी से क्या संबंध है?जवाब: बुआ, वो औरत उस आदमी की पत्नी की बुआ है.

2. सवाल: एक शख्स को देख सुमित ने अनिल से कहा- वो मेरे दादा जी के पोते के पिता के पिता दामाद हैं? इनमें क्या संबंध हैं?जवाब: फूफा.

3. सवाल: ​​ऐसा कौन सा रूम है जिसमें न खिड़की है न दरवाजा?सवाल: मशरूम.

4. सवाल: हम किन-किन सब्जियों का सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं?जवाब: आलू और टमाटर का हम सबसे ज्यादा उत्पादन करते हैं.

5. सवाल:  वो कौन सा शहर है जो मछली के आकार का है?जवाब: राजस्थान का जालौर शहर मछली के आकार का है.

6. सवाल:  अगर एक दीवार बनाने के लिए आठ पुरुषों को दस घंटे लगे, तो इसे बनाने के लिए चार लोगों को कितना समय लगेगा?जवाब: बिल्कुल भी नहीं, क्योंकि यह पहले से ही बन चुकी है.

7. सवाल: ​​लोटा को इंग्लिश में क्या कहते हैं?जवाब: Metal Pot.

8. सवाल: किस देश में सोने का ATM मौजूद है?जवाब: दुबई में.

9. सवाल: पासवर्ड को हिंदी में क्या कहते हैं?जवाब : कूटशब्द.

10. सवाल: पृथ्वी के चारों ओर कौन सा गैसीय आवरण है?जवाब: वायुमंडल.

SBI Clerk Salary:  एसबीआई क्लर्क के लिए कर रहें हैं तैयारी तो यहां देखें कितनी मिलेगी सैलरी, भत्ते और क्या होगी प्रोफाइल

IFS Officer: आप बनना चाहते हैं आईएफएस ऑफिसर तो यहां देखें पूरी डिटेल्स, कितनी मिलती है सैलरी और विदेशों में कैसे होती है नियुक्ति


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI