IAS & IPS: इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (Indian Administrative Service) और इंडियन पुलिस सर्विस (Indian Police Service) अपने आप में ही बेहद प्रतिष्ठित सर्विस हैं. इन चाहें आईएएस या आईपीएस (IAS or IPS) दोनों ही सेवाओं में भर्ती होने के लिए अभ्यर्थी (Applicant) को कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफलता​​ (Success) हासिल करनी होती है. लेकिन इन दोनों ही सर्विस में कार्य अलग-अलग हैं.



आईएएस अधिकारी (IAS Officer) की बात करें तो लोक प्रशासन और नीति निर्माण और कार्यान्वयन में आईएएस मदद करते हैं. आईएएस अधिकारियों के लिए प्रशिक्षण सत्र मसूरी, उत्तराखंड में स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (LBNSAA) में आयोजित किया जाता है. नियमित आईएएस प्रशिक्षण के एक भाग के रूप में उन्हें तेज और समर्पित अधिकारियों में ढालने के लिए कई कार्य किए जाते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सर्वोच्च रैंक रखने वाले उम्मीदवारों को आईएएस आवंटित किया जाता है. एक आईएएस अधिकारी को सरकारी विभागों और मंत्रालयों (Government Departments & Ministries) को सौंपा जाता है. आईएएस सभी प्रशासनिक सेवाओं में सर्वोच्च स्थान  (Topmost Position) है.

आईपीएस अधिकारियों (IPS Officers) पर अपराध की जांच करने और उस क्षेत्र में शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की कमान होती है. आईपीएस अधिकारियों को हैदराबाद तेलंगाना में स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी (SVPNPA) में प्रशिक्षित किया जाता है. आईएएस के लिए आवंटन होने के बाद अन्य शीर्ष रैंक धारकों को आईपीएस आवंटित किया जाता है. एक आईपीएस अधिकारी पुलिस विभाग (Police Department) का हिस्सा होता है. आईएएस के बाद रैंक में आईपीएस आते हैं.


IPS Success Story: एक के बाद एक सरकारी नौकरी छोड़ प्रेमसुख बने आईपीएस​​


REET: पेपर लीक मामले में बड़ा फैसला, रद्द होगी परीक्षा




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI