Income Tax Return: इनकम टैक्स विभाग के नए ई-फाइलिंग पोर्टल पर लगभग 6.17 करोड़  टैक्सपेयर्स ने आयकर रिटर्न (ITR) दाखिल किया है वहीं इस नए पोर्टल पर 19 लाख मेजर टैक्स ऑडिट रिपोर्ट्स (TARs) दाखिल की गईं. इनकम टैक्स विभाग ने ये जानकारी दी है. 


इनकम टैक्स विभाग ने बताया कि 6 फरवरी 2022 तक 2021-22 एसेसमेंट ईयर में 6.17 लाख इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल किया गया है जिसमें 2.97 करोड़ ITR-1 जो  कुल आईटीआर में 48 फीसदी है. 56 लाख  ITR-2 फॉर्म भरा गया जो कि कुल आईटीआर का 9 फीसदी है. 81.6 लाख  ITR-3 दाखिल किया है जो कि कुल इनकम टैक्स रिटर्न 13 फीसदी है. 1.65 करोड़ ITR-4 कुल आईटीआर का 27 फीसदी है, 10.9 लाख ITR-5, 4.84 लाख ITR-6, 1.32 लाख ITR-7 फॉर्म भरा गया है. 



इनकम टैक्स विभाग ईमेल, एसएमएस और ट्विटर के माध्यम से करदाताओं को रिमाइंडर जारी कर रहा है और करदाताओं और चार्टर्ड एकाउंटेंट को अंतिम मिनट तक इंतजार नहीं करने और बिना किसी देरी के अपने टीएआर / आईटीआर दाखिल करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है. इसके अलावा, ई-फाइलिंग से संबंधित किसी भी शिकायत के समाधान के लिए फाइलरों की सहायता के लिए, दो नए ईमेल आईडी- TAR.helpdesk@incometax.gov.in और ITR.helpdesk@incometax.gov.in प्रदान किए गए हैं. इनकम टैक्स विभाग ने सभी करदाताओं, कर पेशेवरों, जिन्होंने अभी तक अपनी टैक्स ऑडिट रिपोर्ट या निर्धारण वर्ष 2021-22 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल नहीं किया है उनसे अनुरोध किया है कि अंतिम समय की भीड़ से बचने के लिए तुरंत अपना टीएआर, रिटर्न दाखिल करें. 


ये भी पढ़ें: 


Explainer: क्या विधानसभा चुनाव की वजह से नहीं बढ़ रहे पेट्रोल डीजल के दाम?


LPG Cylinder: खुशखबरी! अब फ्री में बुक कराएं Gas Cylinder, नहीं देना होगा एक भी पैसा, जानिए कैसे?